Rahul Gandhi Vs Narenda Modi on OROP: पूर्व सैनिकों से मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी पर बरसे राहुल गांधी, बोले- अब नहीं लागू नहीं की ओआरओपी स्कीम

Rahul Gandhi Vs Narenda Modi on OROP: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पूर्व सैनिकों से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, राफेल सौदे के लिए अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं, लेकिन हमारे पूर्व सैनिकों को ओआरओपी का फायदा नहीं.

Advertisement
Rahul Gandhi Vs Narenda Modi on OROP: पूर्व सैनिकों से मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी पर बरसे राहुल गांधी, बोले- अब नहीं लागू नहीं की ओआरओपी स्कीम

Aanchal Pandey

  • October 27, 2018 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पूर्व सैन्यकर्मियों से मुलाकात की. कांग्रेस हेडक्वॉटर्स में हुई इस बैठक के बाद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा, पूर्व सैनिकों से मुलाकात में कई बातें सामने आईं. वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) पर पूर्व सैनिकों ने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागू नहीं की है. उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में हालात खराब है और सरकार की गैर-रणनीतिक तरीके का खामियाजा हमारे जवानों को भुगतना पड़ रहा है. इस बीच राफेल आता है. यह सब चीजें जुड़ी हुई हैं. अनिल अंबानी को कुछ न करने के लिए 30 हजार करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं, लेकिन हमारे जवानों को ओआरओपी का फायदा नहीं. 

राहुल गांधी लगातार राफेल और कई अन्य मुद्दों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं. शुक्रवार को सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को बहाल करने की मांग को लेकर वे पार्टी नेताओं के साथ सड़क पर उतरे और गिरफ्तारी दी. उन्होंने पीएम को चोर भी कहा. साउथ दिल्ली स्थित सीबीआई हेडक्वॉटर्स के बाहर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश की सभी संस्थाओं को खत्म कर रहे हैं और राफेल सौदे में करप्शन छिपाना चाहते हैं. सीबीआई चीफ को छुट्टी पर भेजे जाने को राफेल सौदे से जोड़ने हुए राहुल ने कहा, इस डील से पीएम ने एक कारोबारी को 30 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया. लेकिन कांग्रेस चौकीदार को चोरी करने नहीं देगी.

इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता अहमद पटेल, भूपिंदर हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और कई अन्य विपक्षी पार्टियों के नेता मौजूद थे. राहुल को एक पुलिस बस में लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन लाया गया, जिसके बाद पार्टी प्रवक्ता सुरजेवाला ने लिखा, ”राहुल गांधी और कई अन्य नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. निरंकुश मोदी सरकार द्वारा राहुल गांधी की गिरफ्तारी लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राफेल सौदे को छुपाने के लिए सीबीआई के भंग करने के प्रयासों को उजागर करने से नहीं डिगा पाएगी.”

CBI Director Alok Verma PSO, Who Caught IB Officials, Tranferred by Delhi Police: सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर से IB के अफसरों को पकड़ने वाले पीएसओ का तबादला

Rahul Gandhi Rafale CBI Alok Verma Protest: राफेल डील और सीबीआई विवाद को लेकर कांग्रेस का सीबीआई मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन

 

Tags

Advertisement