नई दिल्ली. हाल ही में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाते ही अपने चुनावी वादों के मुताबिक किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा की. राहुल गांधी विधानसभा चुनावों में पार्टी की बड़ी जीत के बाद बेहद खुश हैं. ऐसे में वो मीडिया के सामने भी खुल कर अपनी बात रख रहे हैं. मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र के बाद भी राहुल गांधी ने मीडिया से बात की. उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे. मीडिया ने सभी नेताओं को घेर लिया और उनसे किसानों की कर्जमाफी को लेकर कई सवाल किए.
इसी के बाद अहमद पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी को बताया कि उन्हें मीडिया के सामने क्या बोलना है. इसकी एक वीडियो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर की और उसके साथ राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा, ‘आजकल सपना दिखाने के लिए भी ट्यूशन लेनी पड़ती है???’ इस वीडियो में राहुल गांधी अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ खड़े हैं.
मीडिया ने राहुल गांधी से किसान कर्जमाफी को लेकर कई सवाल किए. इन्हीं सवालों के बाद राहुल गांधी ने पीछे मुड़ कर अहमद पटेल से समझा की उन्हें किसान कर्जमाफी पर क्या बोलना है? इसपर अहमद पटेल ने उन्हें समझाया और फिर उनकी बात के जवाब में आई एग्री यानि की मैं सहमत हूं कहा. राहुल के वापस मुड़ते ही वीडियो में सुनाई दे रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी को बताया की वो बोलें, ‘जो मोदी नहीं कर पाए, वो मैं करके दिखा चुका हूं.’
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…