मुंबई: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. मंगलवार-8 अक्टूबर को दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम भी आ जाएंगे. एग्जिट पोल्स की मानें तो दोनों ही राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने की संभावना है. एग्जिट पोल्स से उत्साहित कांग्रेस अब अपने अगले मिशन यानी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है.
इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में राहुल कोल्हापुर एक दलित परिवार में खाना पकाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि बहुत कम लोग दलित किचन के बारे में जानते होंगे.
इस वीडियो में राहुल गांधी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहने वाले अजय तुकाराम ने मुझे अपने घर पर बुलाकर किचन में हाथ बंटाने का मौका दिया. हमने साथ में मिलकर हरभऱ्याची भाजी बनाई. इसे कई जगह पर चने का साग भी कहा जाता है. उन्होंने कहा कि दलित क्या खाना खाते हैं, उसे कैसे पकाते हैं ये देश में कोई नहीं जानता है. आज हमने इसी बारे में बात की है.
बता दें कि राहुल गांधी के इस वीडियो को लोग दलित वोट बैंक से जोड़कर देख रहे हैं. हरियाणा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने दलित कार्ड खेला था. दलित समाज से आने वाली कांग्रेस की दिग्गज नेता कुमारी शैलजा का हाथ रैलियों में उठाकर राहुल ने दलित समाज को साधने की कोशिश की थी. इसी तरह से वह अब महाराष्ट्र में भी दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रहे हैं.
महाराष्ट्र सरकार की देसी गायों के लिए सब्सिडी योजना, आर्थिक बोझ और कृषि की नई राह
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…