नई दिल्ली : 2 जून गुरुवार को ANI के द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक बड़ा दावा सामने आया है. राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजनीति से संबंधित मुद्दों के मद्देनजर ये दावा किया है कि भारत में प्रेस फ्रीडम खतरे में थी और है ये पूरी दुनिया देख सकती है.
राहुल गांधी ने अमेरिकी राजधानी में पत्रकारों के साथ खुलकर बातचीत के दौरान इस मुद्दे पर कहा कि एक कार्यात्मक लोकतंत्र के लिए प्रेस की स्वतंत्रता बहुत महत्वपूर्ण है और मीडिया और जनता को आलोचनाओं के लिए भी आज़ादी मिलनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक ऐसा संस्थान जिसने राष्ट्रीय विमर्श को सक्षम बनाया है, ऐसे संस्थागत ढांचे पर दबदबा बनाया जाता है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा, “भारत में प्रेस की स्वतंत्रता निश्चित रूप से कमजोर हो रही है” यह भारत में तो स्पष्ट हो ही चुका है साथ ही पूरी दुनियां इसे देख सकती है. देश के मजबूत लोकतंत्र के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ “प्रेस की आजादी” बहुत जरूरी है. आलोचनाओं की भी आज़ादी होनी चाहिए. एक ऐसे संस्थागत ढांचे पर एक शिकंजा कसा जाता है जिसने भारत को बात करने और भारतीय लोगों को अपने विचार विमर्श स्पष्ट करने की अनुमति दी. मैं भारत में विभिन्न संस्कृतियों, भाषाओं और इतिहासों के बावजूद एक अच्छा संचार, बातचीत और एकता को देखता हूं. इसके लिए महात्मा गांधी ने उस बातचीत को निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से सक्षम करने के लिए एक रूपरेखा तैयार की है. वह ढांचा, जो इस बातचीत की इजाजत देता है, दबाव में आ रहा है.”
उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे देश में “संस्थानों और प्रेस पर निश्चित कब्जा” है. “मैं चीजों को सिर्फ सुनने में विश्वास नहीं करता, मैं पूरे भारत में घूमा और लाखों भारतीयों से बात की, वे मुझे बहुत खुश नहीं लग रहे थे, हर आम जनता इस बात से सहमत थी कि भारत में महंगाई जैसे गंभीर मुद्दे हैं.” मंगलवार को कैलिफोर्निया में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे देश में कुछ लोग एक बहुत बड़े भ्रम में हैं कि वे सब कुछ जानते हैं. वहीं राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया आना शुरू हो गया है, BJP ने कांग्रेस नेता पर विदेशी धरती पर भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया है.
ANI के रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका की अपनी मौजूदा यात्रा के दौरान सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन डीसी समेत न्यूयॉर्क का भी दौरा करेंगे.
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…