69वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को खत के बहाने राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 69वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखा है. राहुल गांधी ने इस चिट्ठी के बहाने मोदी सरकार पर निशाना भी साधा है. उन्होंने देशवासियों से संविधान की रक्षा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम सभी को संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को याद रखना चाहिए.

Advertisement
69वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को खत के बहाने राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

Aanchal Pandey

  • January 26, 2018 8:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः 69वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के नाम एक खत लिखा है. जिसमें देशवासियों को शुभकामनाएं देने के साथ उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से पीएम मोदी पर निशाना भी साधा है. देश के नाम लिखे खत में राहुल गांधी ने भारत की जनता से संविधान की रक्षा करने की अपील की है. बता दें कि मोदी सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में जगह दी गई है जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष का यह खत सामने आया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. खत में उन्होंने कहा कि इस गणतंत्र दिवस पर हम सभी को संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को याद रखना चाहिए. उन्होंने देशवासियों से संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता सुनिश्चित करने की अपील की. बता दें कि इस बार मोदी सरकार ने राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान चौथी पंक्ति में बैठने की जगह दी है. इससे कांग्रेस कार्यकर्ता खासा नाराज है. इस मसले को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के प्रमुख हैं और अभी तक विपक्षी दल के प्रमुख को पहली पंक्ति में ही सीट मिली है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस को आसियान नेता और भारत के लोगों के सामने नीचा दिखाना चाहती है. बता दें कांग्रेस सत्ता में रहे या ना रहे, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष को पहली पंक्ति में जगह मिलती रही है.

यह भी पढ़ें- देश मना रहा 69वां गणतंत्र दिवस, पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवसः राजपथ पर झांकियों में दिखेगी राज्यों की संस्कृति की झलक, ये है पूरा कार्यक्रम

Tags

Advertisement