Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण पर गरजे राहुल गांधी, बोले- इस्तीफा दें राफेल मंत्री, लगातार बोल रहीं झूठ

डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण पर गरजे राहुल गांधी, बोले- इस्तीफा दें राफेल मंत्री, लगातार बोल रहीं झूठ

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार और रक्षा मंत्री निर्मला सीतरमण पर राफेल डील को लेकर लगातार हमलावर रहते हैं. उन्होंने इस बार एक ट्वीट मेें रक्षा मंत्री निर्मला सीतरमण को राफेल मंत्री बताते हुए कहा कि वे मामले में बार-बार झूठ बोलती पकड़ी गई हैं, उन्हें अब इस्तीफा दे देना चाहिए.

Advertisement
RAHUL GANDHI
  • September 20, 2018 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार और रक्षा मंत्री निर्मला सीतरमण पर लगातार हमलावर रहते हैं. इस बार एक ट्वीट के जरिए उन्होंने रक्षा मंत्री को राफेल मंत्री बताते हुए कहा कि वे मामले में बार-बार झूठ बोलती पकड़ी गई हैं ऐसे में अब उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

राहुल गांधी का ये ट्वीट तब आया है जब हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने हिंदुस्तान टाइम्स को कहा कि कहा कि अगर भारत दसॉल्ट एविएशन के साथ सौदेबाजी रोककर फ्रांस के साथ वर्कशेयर का समझौता करता तो हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) राफेल लड़ाकू विमानों का निर्माण भारत में कर सकती थी. उन्होंने कहा कि जब एचएएल 25 टन के सुखोई -30 विमान का निर्माण कर सकता है, जोकि फोर्थ जनरेशन वाला लड़ाकू जेट है.तो हम किस बारे में बात कर रहे हैं? हम निश्चित रूप से यह कर सकते थे.

राहुल ने हिंदुस्तान टाइम्स की इस खबर को रीट्वीट करते हुए कहा कि राफेल मंत्री इस घोटाले में कई बार झूठ बोलती पकड़ी गई हैं पूर्व एचएएल प्रमुख ने उनके झूठ का राज खोल दिया है कि एचएएल इस विमान को आसानी से बना सकता था. रक्षा मंत्री का पद पर रहना ठीक नहीं उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. बता दें कि मंगलवार को निर्मला सीतारमण ने कहा था कि HAL के साथ ये डील यूपीए सरकार के समय में ही छोड़ दी गई थी क्योंकि वे शर्तों को मानने को तैयार नहीं थे.

राफेल डील पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना- वायुसेना ने मांगे 126 एयरक्राफ्ट तो 36 की खरीद क्यों?

करोड़पति हैं पीएम नरेंद्र मोदी, सोने के आभूषण समेत इतनीे है प्रॉपर्टी की वेल्यू

Tags

Advertisement