नई दिल्ली: राफेल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. बुधवार को लोकसभा में पीएम मोदी को राफेल पर खुली चुनौती देने वाले राहुल गांधी ने राफेल पर पीएम मोदी से ट्वीट के जरिेए चार सवाल पूछे थे और उनसे कहा था कि वो खुद इन सवालों का जवाब दें. गुरुवार राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है.
गुरुवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ”लगता है कि पीएम मोदी राफेल पर उनकी खुली किताब को छोड़ संसद से भागकर पंजाब के लवली यूनिवर्सिटी में बच्चों को लेक्चर देने पहुंच गए हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी के छात्रों से ट्वीट के जरिए अनुरोध किया कि वो आदर के साथ पीएम मोदी से उन चार सवालों के जवाब दें जो उन्होंने बुधवार को पूछे थे.”
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा था कि वायुसेना को 126 विमानों की जरूरत थी तो फिर 36 विमानों का ही सौदा क्यों किया गया? प्रति विमान जब 560 करोड़ का सौदा हुआ था तो वो बढ़कर 1600 करोड़ कैसे हो गया? हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स की बजाय रिलायंस डिफेंस को पार्टनरशिप क्यों दी गई? राहुल गांधी ने चार सवाल बोलकर तीन ही सवाल पूछे तो लोग सवाल करने लगे.
लेकिन बाद में राहुल गांधी ने तीसरे सवाल का ट्विस्ट खोला जिसमें उन्होंने लिखा कि तीसरा सवाल जो नहीं पूछा गया वो इसलिए क्योंकि मैडम स्पीकर ने मुझे तीसरा सवाल पूछने ही नहीं दिया गोवा टेप के बारे में कोई बात नहीं करेगा लेकिन तीसरा सवाल राफेल की तरफ विवादित हो गया है तो जनता की मांग पर मोदी जी, कृप्या हमें बताएं कि परिकर जी राफेल डील की फाइलें अपने बेडरूम में क्यों रखते हैं और उसमें क्या है?
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…