Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल ने कहा झूठ बोलती है बीजेपी, फिल्म बनाएं तो नाम होगा ‘लाई हार्ड’, जीवीएल ने दिया ये जवाब

राहुल ने कहा झूठ बोलती है बीजेपी, फिल्म बनाएं तो नाम होगा ‘लाई हार्ड’, जीवीएल ने दिया ये जवाब

राहुल गांधी कांग्रेस के जीते प्रत्याशियों से आगामी रणनीति पर मंथन के लिए गुजरात पहुंचे हैं. यहां उन्होंने सोमनाथ मंदिर के दर्शन किये. साथ ही राहुल ने सुबह ही ट्वीट कर बीजेपी को झूठों की पार्टी बताया था. इसपर बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल की तरफ से जवाब दिया गया है.

Advertisement
लाई हार्ड
  • December 23, 2017 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबाद. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बीजेपी को ‘झूठों की पार्टी’ बताने वाले ट्वीट पर बीजेपी की तरफ से पलटवार किया गया है. गुजरात चुनाव में सीटें बढ़ने और आदर्श स्कैम व टूजी स्कैम में राहत मिलने के बाद उत्साहित नजर आ रहे राहुल के इस ट्वीट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. राहुल के ट्वीट का बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने जवाब दिया है. जीवीएल ने इसे निम्न स्तर की राजनीति बताते हुए ट्वीट के जरिए जवाब दिया है. जीवीएल ने ट्वीट किया, ‘राहुलजी, क्या आप केवल इस निम्न स्तर की राजनीतिक बहस में सक्षम हैं? क्या आप चुनावों में सफल होने के लिए ऐसी सस्ती टिप्पणियां करेंगे? जो कुछ भी आप कर सकते हैं करो, लेकिन, ‘सत्ता ना मिलेगी दोबारा’ क्योंकि लोग कांग्रेस का असली भ्रष्ट चेहरा जानते हैं।’

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ‘बीजेपी के पास अगर कोई फिल्म फ्रैंचाइजी होती तो उसका नाम जमकर झूठ बोलो- लाई हार्ड होता।’ राहुल के इस ट्वीट के बाद जीवीएल की प्रतिक्रिया आई है. राहुल गांधी इस वक्त गुजरात दौरे पर हार की समीक्षा के लिए पहुंचे हैं. यहां पहुंचकर वे 2019 के लिए कांग्रेस की जमीन तैयार करने की कोशिश करेंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 77 सीटें मिली हैं. इसके साथ ही सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा टूजी व आदर्श स्कैम का फैसला सुनाए जाने के बाद कांग्रेस को काफी राहत मिली है. इसी वजह से राहुल गांधी उत्साहित व बीजेपी पर हमलावर नजर आ रहे हैं.

गुजरात चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि बीजेपी के लिए गुजरात नतीजे बड़ा सबक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता सवालों के घेरे में है। गुजरात पहुंचकर राहुल गांधी ने पूजा पाठ का क्रम चालू रखा है. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. उनका मंदिर दर्शन का कार्यक्रम आगामी समय तक चलने की उम्मीद है क्योंकि चुनाव के दौरान सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने को लेकर विवाद हुआ था. उनका नाम गैर हिंदू विजिटर बुक में दर्ज हुआ था जोकि चुनावों में चर्चा का विषय रहा. आज कांग्रेस के चिंतन शिविर का आयोजन अहमदाबाद में किया जायेगा जिसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे.

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज, कहा- राहुल ने गुजरात के मुसलमानों को अनदेखा किया

 

Tags

Advertisement