Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अरे ये क्या, राहुल गांधी के राम मंदिर का नाम लेते ही माइक हो गया बंद, बवाल!

अरे ये क्या, राहुल गांधी के राम मंदिर का नाम लेते ही माइक हो गया बंद, बवाल!

नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले ही मॉनसून सत्र खत्म हुआ है. वहीं इस सत्र के दौरान कई सारे नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस समय भी एक चर्चित नेता यानी कि राहुल गांधी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी मजबूरी बताते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल राहुल […]

Advertisement
Rahul Gandhi took the name of Ram Mandir mike off ruckus started.
  • August 13, 2024 11:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले ही मॉनसून सत्र खत्म हुआ है. वहीं इस सत्र के दौरान कई सारे नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस समय भी एक चर्चित नेता यानी कि राहुल गांधी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी मजबूरी बताते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल राहुल बता रहे है कि वो जब भी माइक पर बोलने आते है वैसे ही माइक बंद हो जाती है.

 

बंद हुआ माइक

 

वीडियो में आप देख सकते है कि राहुल गांधी ये कह रहे है कि मेरे भाषण के बीच में माइक बंद हो जाता है. मैं क्या करूं हो जाता है. जब भी मैं भाषण देने आता हूं, तो बीच में ही माइक बंद हो जाता है. राहुल ने आगे कहा कि मैं जब भी मंदिर का नाम लेता हूं, वैसे ही माइक बंद हो जाता है.

 

 

सांसद सुन रहे थे

 

बता दें कि राहुल जब ये बात कह रहे थे, तब वो काफी सिरियस दिख रहे थे. वहां मौजूद और सांसद भी उनकी बातो को गंभीरता से सुन रहे थे. इतनी ही नहीं सिर्फ सांसदों ही नहीं बल्कि स्पीकर महोदय भी उनकी बातों को ध्यान से सुन रहे थे. वहीं जब राहुल ये बात बोलते है, तब वीडियो में आप देख सकते है कि स्पीकर महोदय उनको कुछ बोलने की कोशिश करते हैं.

 

 

 ये भी पढ़ें: हिंदुओं पर हमला करने वाले का हाल हुआ बुरा, मुस्लिमों की बिछी लाशें, 200 से ज्यादा की गई जान, कर रहे थे ये काम…

Advertisement