नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार (25 जून) को लोकसभा में सांसदी की शपथ ली. इस दौरान शपथ लेने के लिए जैसे ही उनके नाम को पुकारा गया अधिकांश विपक्षी सांसदों ने नारे लगाकर उनका स्वागत किया. इस बीच राहुल अपने हाथ में संविधान की कॉपी लिए शपथ लेने के लिए आगे बढ़े. शपथ लेने से पहले उन्होंने (राहुल गांधी ने) संविधान की कॉपी को हाथ में उठाकर सत्ता पक्ष तरफ दिखाया. फिर उन्होंने अपना शपथ ग्रहण करना शुरू किया.

शपथ लेने के बाद क्या कहा?

बता दें कि राहुल गांधी ने शपथ लेने के बाद जय हिंद, जय संविधान का नारा लगाया. फिर जब वे नीचे उतरकर अपनी सीट पर बैठे तब भी विपक्ष के सांसदों ने उनके समर्थन में नारे लगाए. मालूम हो कि राहुल गांधी ने इस बार दो लोकसभा सीटों- रायबरेली और वायनाड से चुनाव जीता था. लेकिन बाद में उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया. अब वह यूपी की रायबरेली सीट से सांसद हैं.

यह भी पढ़ें-

स्पीकर को लेकर इंडिया गठबंधन में फूट, अब ममता लेंगी बड़ा फैसला!