नई दिल्ली: यूपी की रायबरेली सीट से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को संसद के निचले सदन को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. राहुल ने लोकसभा चुनाव 2024 में अयोध्या (फैजाबाद) सीट हारने पर बीजेपी को सदन में चिढ़ाया भी. उन्होंने […]
नई दिल्ली: यूपी की रायबरेली सीट से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को संसद के निचले सदन को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. राहुल ने लोकसभा चुनाव 2024 में अयोध्या (फैजाबाद) सीट हारने पर बीजेपी को सदन में चिढ़ाया भी. उन्होंने अपने भाषण के दौरान अयोध्या (फैजाबाद) से सपा सांसद अवधेश सांसद से हाथ मिलाया और उन्हें शाबाशी दी.
राहुल गांधी ने लोकसभा में आगे कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि यानी अयोध्या के लोगों ने भाजपा मैसेज भेजा है. राहुल ने अयोध्या (फैजाबाद) सांसद अवधेश प्रसाद की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह मैसेज मेरे बगल में है. मैंने अवधेश प्रसाद जी से पूछा कि आपको कब लगा कि आप चुनाव जीत रहे हैं. तो उन्होंने कहा कि पहले ही दिन से. वो बोले- अयोध्या में एयरपोर्ट बनाते वक्त लोगों से जमीनें छीनी गईं, लेकिन उन्हें आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है. छोटी-छोटी दुकानों को तोड़कर लोगों को सड़क पर ला दिया गया है.
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा वार किया. राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी अयोध्या से लड़ने वाले थे, लेकिन सर्वे में पता चला कि वे चुनाव हार जाएंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री फिर से वाराणसी लड़ने चले गए. बता दें कि राहुल गांधी ने इससे पहले रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर उनकी बहन प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़तीं तो पीएम मोदी 2-3 लाख वोटों से हार जाते.
कौन है असली हिंदू… संसद में भिड़ गए राहुल-मोदी, देखें वीडियो