नई दिल्ली. पिछले काफी समय से पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की नाक में दम कर रखा है. हालांकि गुरुवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों को 2.5 रुपये सस्ता कर दिया है साथ ही राज्य सरकारों से भी कहा है कि वो भी तेल के दामों पर 2.5 रुपये वैट घटाएं. लेकिन तेल की कीमतों पर काफी दिनों से केंद्र पर लगातार हमलावर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी से कुछ कहा. उन्होंने अपने एक ट्वीट में पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए कहा है. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज करते हुए लिखा कि- ‘आदरणीय श्री मोदीजी, आम जनता पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों से बहुत ज्यादा परेशान है. आप कृपया पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में ले आइए’.
बता दें कि जीएसटी के कारण राज्यों में लगने वाले विभिन्न टैक्स खत्म हो जाएंगे और तेल की कीमतों में भारी गिरावट आएगी. पिछले कुछ समय से तेल की बढ़ती और रुपये की गिरती कीमतों ने विपक्ष का सरकार पर निशाना साधने के कई मौके दिए हैं.
बीते गुरुवार के सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर से 1.50 रुपये प्रति लीटर वैट घटाया है. वहीं तेल की कंपनियों ने कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर कम करने को कहा है. ऐसे में पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत 2.50 रुपये की कमी आई है. वहीं राज्य सरकारों की बात करें तो राजस्थान में 2 रुपये और कर्नाटक और केरल में तेल पर से 1-1 रुपये का वैट कम किया गया है.
पेट्रोल-डीजल के 2.50 रुपए की कटौती पर कांग्रेस बोली- झुनझुना नहीं 2014 के दाम वापस दो
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…