नई दिल्लीः राफेल डील को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधती रही है. मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘आपने मुझसे बहुत सवाल किए और मैंने हर किसी सवाल का जवाब दिया। आप प्रधानमंत्री से राफेल डील के बारे में क्यों नहीं पूछते? उन्होंने एक उद्योगपति के लाभ के लिए पूरी डील में बदलाव कर दिया। मैं आपसे पूछता हूं आप अमित शाह के बेटे के बारे में सवाल क्यों नहीं करते हैं?’
बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस ने राफेल सौदे पर सवाल उठाते हुए कहा था कि सरकार ‘क्रोनी कैपिटलिज्म’ (सरकारी सांठगांठ वाले पूंजीवाद) को बढ़ावा दे रही है. वहीं कांग्रेस मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि संप्रग शासनकाल में 12 दिसंबर, 2012 को राफेल से 10.20 अरब अमेरिकी डॉलर में 126 लड़ाकू विमान खरीदने का फैसला लिया था. जिसमें 18 को तैयार स्थिति में और 108 को भारत में ही हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा तकनीक हस्तांतरण के साथ बनाया जाना था. लेकिन मोदी सरकार ने 30 जुलाई, 2015 को यह सौदा रद कर अगले साल 26 सितंबर को 8.7 अरब अमेरिकी डॉलर में 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का सौदा किया. बाद में अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने राफेल की निर्माता कंपनी दासौत एविएशन के साथ भारत में रक्षा उत्पादन के लिए संयुक्त उपक्रम समझौता कर लिया।
कांग्रेस के लगाए आरोपों को बीजेपी ने खारिज करते हुए कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में संभावित पूछताछ से कांग्रेस डर रही है जिस कारण वह लोगों का ध्यान भटकाना चाह रही है. जिससे उनसे कोई सवाल न किया जाए और वह इससे बच जाएं.
यह भी पढ़ें- राफेल लड़ाकू विमान डील: कांग्रेस के आरोपों को फ्रांस ने नकारा
यह भी पढ़ें- सर्वे: पीएम नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय राजनीतिक हस्ती, राहुल गांधी दूसरे स्थान पर
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…