श्रीनगर। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अपने आखिरी चरम पर है। बता दें , जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में 30 जनवरी को ये यात्रा समाप्त हो जाएगी। जम्मू कश्मीर में जब से ये यात्रा चल रही है तभी से राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों के मुद्दों के ऊपर ज़्यादा ध्यान दिया हुआ है । आज एक बार फिर राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को उठाकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है।
रविवार को राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था और इस वीडियो में राहुल गांधी कश्मीरी पंडितों से बात करते हुए नजर आए। कश्मीरी पंडित भी राहुल गांधी को अपनी समस्याएं साझा कर रहे थे। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए ट्विटर पर लिखा था कि “आज, कश्मीरी पंडित भाजपा सरकार से सवाल पूछ रहे हैं – हमारा राजनीतिक इस्तेमाल करने के अलावा आपने हमारे लिएसरकार ने किया ही क्या है? जवाब है कोई , प्रधानमंत्री जी?”
बता दें , इससे पहले, 24 जनवरी को राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों के एक 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से ही मुलाकात की थी। इस बीच राहुल गांधी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को कश्मीरी पंडितों से यह बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिए कि “उन्हें भीख नहीं मांगनी चाहिए।”
राहुल गांधी ने बताया , “जब पंडितों का एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से मिला था , तो उन्होंने उनको बताया था कि ‘उन्हें भीख नहीं मांगनी चाहिए’ उपराज्यपाल, कश्मीरी पंडित भीख नहीं मांग रहे हैं, वे अपना सिर्फ अधिकार मांग रहे है। यहां के उपराज्यपाल को पंडितों से माफी मांगनी होगी। ”
राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने का मुद्दा भी उठाया था और इसे सबसे बड़ा मुद्दा बताया था। कांग्रेस नेता ने बताया कि “गैर-स्थानीय लोग जम्मू और कश्मीर को चला रहे हैं और इस क्षेत्र में व्यवसायों को ये लोग हड़प रहे हैं। ” बता दें , पिछले साल आतंकवादियों ने अलग-अलग टारगेटिड हमलों में चार कश्मीरी पंडितों की हत्या की थी , जिससे समुदाय के बीच भय और गुस्सा भी पैदा हो गया था।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…