दिल्ली प्रदूषण को लेकर राहुल गांधी ने PM पर साधा निशाना, किया शायराना ट्वीट

पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच राजनीतिक जुबानी जंग जारी है. पीएम जहां राहुल पर शाहजादा कहकर तंज कसते रहते हैं. वहीं दिल्ली प्रदूषण के मुद्दे पर राहुल ने पीएम मोदी को साहेब संबोधित करते हुए निशाना साधा है.

Advertisement
दिल्ली प्रदूषण को लेकर राहुल गांधी ने PM पर साधा निशाना, किया शायराना ट्वीट

Aanchal Pandey

  • November 13, 2017 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस में राजनीतिक जंग जारी है. इसी क्रम में बीजेपी के नेता कांग्रेस पर और कांग्रेसी नेता बीजेपी पर निशाना साधते रहते हैं. लेकिन इस बार कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने शायराना अंदाज में ट्वीट करके पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक समाचार वेबसाइट की खबर शेयर करते हुए लिखा ‘सीने में जलन, आँखों में तूफ़ान सा क्यों है, इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यों है? क्या बताएँगे साहेब, सब जानकर अंजान क्यों हैं?’

इस पहले कई बार तत्कालीन मुद्दों को लेकर राहुल गांधी पीएम मोदी और बीजेपी शासित केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. इससे पहले 12 नवंबर को राहुल ने गुजरात में चुनावी रैली के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि गुजरात के लोगों के दवाब में केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरें कम की है. साथ ही उन्होंने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स का नाम दिया था. राहुल ने कहा था कि भारत को गब्बर सिंह टैक्स नहीं, सरल GST चाहिए. कांग्रेस और देश की जनता ने लड़कर कई वस्तुओं पर 28% टैक्स ख़त्म करवाया है. राहुल ने कहा था कि 18% कैप के साथ एक रेट के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा. अगर बीजेपी ये काम नहीं करेगी, तो कांग्रेस करके दिखाएगी.

बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करने वाला है. इस मुद्दे पर सीजेआई दीपक मिश्रा की खंड़पीठ सुनवाई करेगी. वकील आरके कपूर ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार को आदेश दे कि ऑड-इवन फॉर्मूला पर पुनर्विचार करे. साथ ही सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को आदेश दें कि हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में क्रॉप बर्निंग की जगह उनके दूसरे काम में इस्तेमाल के लिए प्रोजेक्ट बनाये ताकि किसान पराली न जलाए. वहीं दिल्ली में वायु प्रदूषण और ऑड-ईवन के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने अभी तक पुनर्विचार याचिका नहीं दाखिल करने के चलते दिल्ली की केजरीवाल सरकार को जमकर फटकार लगाई है.

ऑड-ईवन फॉर्मूला: NGT में अभी तक दिल्‍ली सरकार ने दाखिल नहीं की पुनर्विचार याचिका, ट्रिब्यूनल ने लगाई फटकार

https://youtu.be/a4PrPhwWymI

Tags

Advertisement