राहुल गांधी की पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी के दौरान कांग्रेस की भूतपूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व राजीव गांधी तो याद किया. उन्होंने कहा कि इंदिरा जी की हत्या के बाद मुझे ऐसा लगा जैसे मुझसे मेरी मां छीन ली गईं.
नई दिल्लीः शनिवार को कांग्रेस में नए युग शुरुआत हो गई. राहुल गांधी को अध्यक्ष पद की कमान सौंप दी गई. इस मौके कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह मौजूद रहे. राहुल गांधी की बतौर पार्टी अध्यक्ष पद संभालने के मौके पर सोनिया गांधी ने कहा कि वह आज आखिरी बार कांग्रेस से अध्यक्ष के रूप में बोल रही हैं. उन्होंने इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने मुझे हमेशा एक बेटी तरह प्यार किया, मैंने उनसे भारत के बार में बहुत कुछ जाना. 1984 में उनकी हत्या के बाद जैसे मां ही मुझसे छिन गई और उस घटना ने बाद मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई. उन्होंने कहा कि मैंने इंदिरा जी से उसूलों के बारे में सीखा जिस पर इस देश की नींव डाली गई है. इंदिरा जी के बाद राजीव जी की हत्या के बाद तो जैसे मेरा सहारा ही छिन गया.
अपने भाषण में उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2014 से हमारी पार्टी विपक्ष में है. आज हमारी संवैधानिक मूल्यों पर आघात हो रहा है. हमारी पार्टी ने भले ही कई चुनाव हारे हों लेकिन हमारी पार्टी कभी नहीं गिरेगी. उन्होंने कहा कि हम डरने वालों में से नहीं हैं, झुकने वाले नहीं हैं, हमारा संघर्ष देश की रूह के लिए संघर्ष है. हम इससे कभी पीछे नहीं हटेंगे. हमारे देश में संस्कृति पर हमला हो रहा है, आज एक डर का माहौल बना हुआ है.
उन्होंने राहुल गांधी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राहुल मेरे बेटे हैं तो मुझे नहीं लगता कि इस समय मुझे उसकी तारीफ करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बचपन से ही राहुल ने हिंसा देखी है और राजनीति में आने के बाद उन पर पर्सनल अटैक होते हैं इन सबने राहुल को एक मजबूत इंसान बना दिया है. 19 साल बाद कांग्रेस में नए अध्यक्ष पद के तौर पर राहुल गांधी ने पदभार संभाला है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद बोले राहुल गांधी-आज मुल्यों को कुचला जा रहा है
राहुल गांधी की ताजपोशी LIVE अपडेट: राहुल गांधी ने संभाली पार्टी अध्यक्ष पद की कमान