नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में चल रहे सीबीआई मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में उतर आए है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, वह ममता दी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. पश्चिम बंगाल में हो रही सभी घटनाओं के पीछे श्री नरेंद्र मोदी और भाजपा द्वारा भारत के संस्थानों पर किए गए हमलों का एक अहम हिस्सा हैं. पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा होगा और इन फासीवादी ताकतों को शिक्सत करेगा.
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी धरने पर बैठी ममता बनर्जी को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी पूरी तरह से लोकतंत्र विरोधी है.” “मोदी जी ने लोकतंत्र और संघीय ढांचे का पूरी तरह से मजाक बनाकर रख दिया है. कुछ साल पहले, मोदी जी ने अर्धसैनिक बलों को भेजकर दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन शाखा पर कब्जा कर लिया. अब, यह नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी भारत के लिए एक खतरा साबित हो रही है.
हम इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं.” और अब सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अरविंद केजरीवाल भी सोमवार को कोलकाता जा सकते हैं. सीबीआई अधिकारियों के एक ग्रुप को शहर के पुलिस कर्मियों ने जब पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर के पास जाने से रोक दिया तब ममता बनर्जी ने उनके आधिकारिक घर के सामने धरने पर बैठ गई. हालांकि, सीबीआई मुद्दे को लेकर धरने पर बैठी ममता बनर्जी को 5 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…