नई दिल्ली। असम में राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका दिया गया। राहुल गांधी का आज सोमवार को श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान बताद्रवा सत्र में जाने तथा प्रार्थना करने का कार्यक्रम था। लेकिन उनको मंदिर में नहीं जाने दिया गया। मंदिर प्रशासन ने कहा कि आप 3 बजे तक मंदिर में प्रवेश नहीं कर […]
नई दिल्ली। असम में राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका दिया गया। राहुल गांधी का आज सोमवार को श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान बताद्रवा सत्र में जाने तथा प्रार्थना करने का कार्यक्रम था। लेकिन उनको मंदिर में नहीं जाने दिया गया। मंदिर प्रशासन ने कहा कि आप 3 बजे तक मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते । इस बीच राहुल अब धरना पर बैठ गए हैं।
इस मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमें वहां आमंत्रित किया गया और अब कहा जा रहा है कि आप नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि मैं कारण पूछ रहा हूं कि क्यों नहीं जा सकते हैं? राहिुल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि शायद आज सिर्फ एक ही व्यक्ति मंदिर जा सकता है।
राहुल गांधी ने असम के नगांव स्थित मंदिर में जाने से रोके जाने पर नाराजगी जताते हुए प्राधिकारियों से पूछा कि ‘क्या अब ये प्रधानमंत्री मोदी तय करेंगे कि मंदिर में कौन जाएगा। राहुल ने आगे कहा कि हम कोई समस्या पैदा नहीं करना चाहते, केवल मंदिर में पूजा करना चाहते हैं। इस दौरान राहुल वहां धरने पर बैठ गए हैं।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी यहां जाना चाहते थे। 11 तारीख से हम अनुमति लेने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अचानक हमें कल कहा गया कि आप 3 बजे तक मंदिर नहीं आ सकते हैं। ये प्रदेश सरकार का दबाव है। बता दें कि राहुल गांधी आज सोमवार को श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान बताद्रवा सत्र में पूजा करने वाले थे।