राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से फोन पर की बात, PM उम्मीदवार के रूप में खड़गे का नाम आने से नाराज है बिहार सीएम

पटना/नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 दिसंबर (मंगलवार) विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A की बैठक हुई. इस मीटिंग के दो दिन बाद यानी आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर लंबी बातचीत की है. बताया जा रहा है कि मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रधानमंत्री उम्मीदवार […]

Advertisement
राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से फोन पर की बात, PM उम्मीदवार के रूप में खड़गे का नाम आने से नाराज है बिहार सीएम

Vaibhav Mishra

  • December 22, 2023 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

पटना/नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 दिसंबर (मंगलवार) विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A की बैठक हुई. इस मीटिंग के दो दिन बाद यानी आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर लंबी बातचीत की है. बताया जा रहा है कि मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रधानमंत्री उम्मीदवार के लिए आने के बाद से ही नीतीश कुमार नाराज चल रहे हैं.

नाराजगी दूर करने की कोशिश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से बातचीत कर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की है. इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर भी चर्चा हुई है. हालांकि राहुल गांधी और नीतीश कुमार की बातचीत के बारे में कांग्रेस और जेडीयू की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

नीतीश से मिलने पहुंचे तेजस्वी

उधर, राहुल गांधी के बातचीत के बाद नीतीश कुमार से मिलने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उनके आवास पर पहुंचे हैं. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बात हुई है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कैबिनेट विस्तार और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग के बारे में बात की है.

Advertisement