KCR को लेकर पीएम मोदी के दावे पर राहुल गांधी का तंज- 'प्रधानमंत्री ने खुलेआम कबूल कर लिया…

नई दिल्ली। तेलंगाना के निजामाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के सत्तारूढ़ दल बीआरएस पर निशाना साधा। पीएम ने बीआरएस को भारतीय रिश्तेदार समिति कहकर सभी पार्टियों के साथ रिश्तेदारी गांठने का संकेत दिया। इसपर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री के बयान को आधार बनाकर कहा कि दोनों ही पार्टियों ने तेलंगाना को नुकसान पहुंचाया है।

राहुल ने लगाया आरोप

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर राहुल गांधी ने लिखा कि जो मैंने कहा था आज प्रधानमंत्री मोदी ने उसे खुलेआम कबूल कर लिया. BRS मतलब बीजेपी रिश्तेदार समिति। उन्होंने आगे लिखा BJP-BRS की पार्टनरशिप ने पिछले दस सालों में तेलंगाना को तबाह कर दिया है।
राहुल गांधी ने लिखा कि लोग समझदार हैं और अब इनका खेल समझ गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार वो इन दोनों को ठुकरा कर कांग्रेस की 6 गारंटी वाली सरकार बनाएंगे।

केटीआर का जवाब

हालांकि प्रधानमंत्री के इस बयान पर केटी रामा राव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे फर्जी है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से बेबुनियाद और मनगढ़ंत बातें पीएम मोदी कर रहे हैं। केटीआर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दावे अपने आप में विपरीत हैं। एक तरफ पीएम मोदी कहते हैं कि बीआरएस ने कर्नाटक में कांग्रेस को फंड किया है और दूसरी तरफ कहते हैं कि बीआरएस एनडीए में शामिल होना चाहती थी। उन्होंने आगे कहा कि जाहिर सी बात है, दोनों बयान एक दूसरे से विपरीत हैं।

Tags

BRScongress leader Rahul Gandhi claim on Telanganapeople will elect congress in TelanganaRahul GandhiRahul Gandhi big claimRahul Gandhi on TelanganaRahul Gandhi postRahul Gandhi says Bjp BRS partnershiptelanganatelangana election 2023
विज्ञापन