Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खालिस्तानी आतंकी पन्नू कर रहा राहुल का गुणगान, सिखो के बयान पर बोला ‘हमारी मांग जायज साबित हुई’

खालिस्तानी आतंकी पन्नू कर रहा राहुल का गुणगान, सिखो के बयान पर बोला ‘हमारी मांग जायज साबित हुई’

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में बयान देकर अपने लिए मुश्किले खड़ी कर ली हैं। उनके सिख समुदाय पर दिये गये बयान पर अब खालिस्तानी आतंकी पन्नू की प्रतिक्रिया सामने आई है। पन्नू ने कहा राहुल के बयान से यह साबित होता है कि हमारी अलग राष्ट्र […]

Advertisement
Khalistani Pannu
  • September 11, 2024 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में बयान देकर अपने लिए मुश्किले खड़ी कर ली हैं। उनके सिख समुदाय पर दिये गये बयान पर अब खालिस्तानी आतंकी पन्नू की प्रतिक्रिया सामने आई है। पन्नू ने कहा राहुल के बयान से यह साबित होता है कि हमारी अलग राष्ट्र की मांग जायज है।

राहुल बहुत ही साहसिक- आतंकी

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने राहुल गांधी के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि राहुल ने बहुत ही साहसिक बयान दिया है। उनका बयान सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) की अलग खालिस्तान देश की मांग को सही ठहराता है। पन्नू ने कहा कि भारत में सिखों की स्थिति पर राहुल गांधी द्वारा दिया गया बयान न केवल साहसिक है बल्कि 1947 से भारत में सिखों पर हो रहे अत्याचारों को भी दर्शाता है। यह पंजाब की आजादी को लेकर सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के रुख की भी पुष्टि करता है।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

अमेरिका के वर्जीनिया भाषण देता हुए राहुल गांधी ने कहा कि सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है। लड़ाई राजनीति की नहीं है…यह सतही है। आपका नाम क्या है? लड़ाई इस बारे में है कि क्या…सिख होने के नाते उन्हें भारत में पगड़ी पहनने की इजाजत होगी या सिख होने के नाते उन्हें भारत में कड़ा पहनने की इजाजत होगी…या फिर सिख गुरुद्वारा जा सकेंगे या नहीं। असल में लड़ाई इसी बारे में है और सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है।”

ये भी पढ़ेः-दिन-रात भारत को गाली देने वाली कुख्यात महिला से मिले राहुल, आज़ाद कश्मीर का दे चुकी है नारा

BJP जब तक है, कोई छू नहीं सकता… USA में दिए गए बयान पर अमित शाह ने दिया राहुल को चैलेंज

Advertisement