मूसेवाला के पिता से मिले राहुल गाँधी, कहा- “चाहे जो हो जाए इंसाफ दिलाकर रहेंगे”

चंडीगढ़, राहुल गांधी आज पंजाब पहुंचे हैं, यहाँ उन्होंने मानसा में सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाक़ात की. मूसेवाला के परिवार से मुलाकात कर राहुल ने गायक की हत्या पर शोक व्यक्त किया. राहुल ने मूसेवाला के पिता को आश्वासन दिया कि चाहे जो हो जाए मूसेवाला को इंसाफ दिलाकर रहेंगे. बता दें, मूसेवाला की […]

Advertisement
मूसेवाला के पिता से मिले राहुल गाँधी, कहा- “चाहे जो हो जाए इंसाफ दिलाकर रहेंगे”

Aanchal Pandey

  • June 7, 2022 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़, राहुल गांधी आज पंजाब पहुंचे हैं, यहाँ उन्होंने मानसा में सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाक़ात की. मूसेवाला के परिवार से मुलाकात कर राहुल ने गायक की हत्या पर शोक व्यक्त किया. राहुल ने मूसेवाला के पिता को आश्वासन दिया कि चाहे जो हो जाए मूसेवाला को इंसाफ दिलाकर रहेंगे. बता दें, मूसेवाला की 29 मई को शाम के वक्त सड़क पर ही खुलेआम हत्या कर दी गई थी.

कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था चुनाव

सिद्धू मूसेवाला एक गायक होने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के सदस्य भी थे. उन्होंने पंजाब में कांग्रेस के टिकट पर इसी साल विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. विधानसभा चुनाव के दौरान मूसेवाला और राहुल गांधी की मुलाकात भी हुई थी.

मूसेवाला के परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट भी किया. इसमें उन्होंने लिखा कि कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता जिस दुख से गुज़र रहे हैं उसे शब्दों में बयां कर पाना बहुत मुश्किल है. इन्हें इंसाफ दिलाना हमारा फ़र्ज़ है, और हम इंसाफ दिला कर रहेंगे.’ उन्होंने आगे कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो गई है.

इस तरह रची गई थी साज़िश

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने देहरादून से छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है, सभी को हिरासत में लेकर पंजाब पुलिस रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों में से एक लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का सदस्य है. इसमें से शाहरुख गैंगस्टर हाशिम बाबा का गुर्गा है और अगर रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ वक्त पहले हाशिम बाबा ने शाहरुख का कांटेक्ट लॉरेंस बिश्नोई से करवाया था, जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ने शाहरुख को मूसेवाला को मारने की प्लानिंग के बारे में बताया था और पूरा प्लान विधिवत समझाया था.

बिश्नोई से बात करने के बाद शाहरुख पंजाब गया था एयर उसने रेकी भी की थी. रेकी करने के बाद जब वह वापस लौटा तो उसने बताया की मूसेवाला के सिक्योरिटी गार्ड के पास एके-47 है तो एके-47 की जरूरत पड़ेगी, लेकिन इससे पहले कि शाहरुख इस पूरे मामले को अंजाम दे पाता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया था.

 

 

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण

Tags

Advertisement