Parliament Session: लोकसभा सत्र के छठवें दिन सोमवार को राहुल गांधी ने बतौर नेता प्रतिपक्ष पहली बार भाषण दिया। राहुल का भाषण चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने सदन में बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला किया। जिसके जवाब में अब भाजपा की तरफ से पलटवार होने लगा है। इसी कड़ी में मंडी […]
Parliament Session: लोकसभा सत्र के छठवें दिन सोमवार को राहुल गांधी ने बतौर नेता प्रतिपक्ष पहली बार भाषण दिया। राहुल का भाषण चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने सदन में बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला किया। जिसके जवाब में अब भाजपा की तरफ से पलटवार होने लगा है। इसी कड़ी में मंडी से सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कांग्रेस सांसद को तुरंत थेरेपी सेशन लेने की सलाह दी है।
अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि विपक्ष के नेता के रूप में अपने पहले भाषण में राहुल गांधी जी द्वारा दिए गए सभी गैर-जिम्मेदाराना बयानों के अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि वह एक राहुल नहीं हैं, वास्तव में उनमें दो हैं, एक अब संविधान के लिए जिएगा और दूसरे को उन्होंने मार डाला है।
Apart from all the irresponsible statements that Rahul Gandhi ji made in his first speech as the leader of opposition, he also mentioned that he is not one Rahul infact there are two of him, one will now live for the constitution and the other one …. The other one he has…
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 1, 2024
कंगना ने कहा कि बहुत से मनोवैज्ञानिक इस बात से सहमत होंगे कि आप जो बनना चाहते हैं उसके अलावा किसी और के जैसा बनने का परिवार या माँ का दबाव हो सकता है। राहुल जी के उस बयान में बहुत विरोधाभास, द्वंद्व और पीड़ा है। मैं संसद में इस तरह के व्यवहार के मनोवैज्ञानिक प्रभाव के बारे में सोचना बंद नहीं कर सकती। यह बिल्कुल चिंताजनक है।
राहुल के वार से गुस्से में भाजपा, संसद में पहली बार अमित शाह ने स्पीकर से मांगा संरक्षण!