Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी ने हिंदुओं पर बयान देकर खुद के पैरों में मारी कुल्हाड़ी, जानें iTV सर्वे में क्या बोले लोग

राहुल गांधी ने हिंदुओं पर बयान देकर खुद के पैरों में मारी कुल्हाड़ी, जानें iTV सर्वे में क्या बोले लोग

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदू और हिंसा वाले बयान की पूरे देश में चर्चा हो रही है. राहुल ने सोमवार को कहा कि हमारा देश अहिंसा का देश है, लेकिन यह किसी से डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने भी यही संदेश दिया है कि डरो मत, […]

Advertisement
राहुल गांधी ने हिंदुओं पर बयान देकर खुद के पैरों में मारी कुल्हाड़ी, जानें iTV सर्वे में क्या बोले लोग
  • July 1, 2024 10:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदू और हिंसा वाले बयान की पूरे देश में चर्चा हो रही है. राहुल ने सोमवार को कहा कि हमारा देश अहिंसा का देश है, लेकिन यह किसी से डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने भी यही संदेश दिया है कि डरो मत, डराओ मत. भगवान शिव कहते हैं कि डरो मत, डराओ मत. वहीं, दूसरी ओर आप लोग (बीजेपी सांसद) हैं जो अपने आप को हिंदू तो कहते हैं लेकिन 24 घंटे हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत करते रहते हैं. आप (बीजेपी सांसदों की ओर इशारा करते हुए) हिंदू हो ही नहीं सकते हैं. आप हिंदू नहीं हिंसक हैं.

इस बीच राहुल गांधी के बयान पर iTV ने एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

1. क्या राहुल गांधी ने समूचे हिंदू समाज को हिंसक कहा?
A. हां- 68%
B. नहीं- 26%
C. कह नहीं सकते- 6%

2. क्या आप मानते हैं कि राहुल गांधी ने बीजेपी की आड़ में हिंदू समाज को हिंसक कहा?
A. हां- 69%
B. नहीं- 29%
C. कह नहीं सकते- 2%

3. क्या आप गृहमंत्री अमित शाह के बयान से सहमत हैं कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए?
A. हां- 74%
B. नहीं- 22%
C. कह नहीं सकते- 4%

4. क्या राहुल गांधी ने हिंदुओं पर बयान देकर खुद का नुकसान कर लिया है?
A. हां- 76%
B. नहीं- 21%
C. कह नहीं सकते- 3%

यह भी पढ़ें-

कौन है असली हिंदू… संसद में भिड़ गए राहुल-मोदी, देखें वीडियो

Advertisement