राहुल गांधी ने शेयर की कैलाश मानसरोवर की शानदार तस्वीरें, कहा- यहां वही आता है, जिसे बाबा बुलाते हैं

इन दिनों कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर निकले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर से कैलास की मानसरोवर झील की शानदार तस्वीर साझा की है. इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में उन्होंने मानसरोवर आ पाने के लिए खुद को सौभाग्यशाली बताया है.

Advertisement
राहुल गांधी ने शेयर की कैलाश मानसरोवर की शानदार तस्वीरें, कहा- यहां वही आता है, जिसे बाबा बुलाते हैं

Aanchal Pandey

  • September 5, 2018 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इन दिनों कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर निकले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वहां से कुदरती सुंदरता की शानदार तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट में कैलास की मानसरोवर झील की तस्वीर साझा की. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘झील मानसरोवर का पानी बहुत नरम और शांत है. वह सब कुछ देते हैं और कुछ भी नहीं खो देते हैं. इसे कोई भी पी सकता है. यहां कोई घृणा नहीं है. यही कारण है कि हम भारत में इसकी पूजा करते हैं.

एक अन्य ट्वीट में राहुल ने लिखा कि ‘एक इंसान तब ही कैलाश जाता है, जब उसे बुलावा आता है. मैं काफी खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला है, जो भी मैं यहां देखूंगा वह आपके साथ साझा करने की कोशिश करूंगा.’ बता दें कि राहुल 31 अगस्त को कैलाश की 12 दिन की यात्रा पर निकले हैं.

इस यात्रा पर नेपाल से होकर गुजरे राहुल पर नेपाल के एक रेस्टोरेंट में नॉन वेज खाना खाने का आरोप लगा था. जिसके बाद रेस्टोरेंट ने अपने फेसबुक के जरिए साफ किया था कि राहुल ने वहां केवल शाकाहारी खाना खाया. हालांकि रेस्टोरेंट के एक वेटर का बयान इससे इतर है. उसके अनुसार राहुल ने रेस्टोरेंट में मांसाहार खाया था, जिसके बाद भाजपा राहुल पर हमलावर हो गई थी. इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है.

कैलाश मानसरोवर यात्रा से पहले राहुल गांधी ने खाया नॉनवेज? होटल और वेटर के अलग-अलग बयान से बना सस्पेंस

राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा: बीजेपी के हमले पर कांग्रेस का जवाब- भगवान और भक्त के बीच बाधा डालने पर पाप और श्राप लगता है

https://www.youtube.com/watch?v=aShG7HZohIA

Tags

Advertisement