नई दिल्ली: राहुल गांधी अक्सर चर्चा में रहते हैं. वहीं वो तंज कसने में नेता हो या फिर पीएम किसी को भी नहीं छोड़ते हैं, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है. इस बार राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया था कि सदन में जब से चक्रव्यूह वाला बयान दिया गया है, उसके बाद से ही ईडी उनके यहां छापेमारी करने का प्लान बना रही है. जिसको लेकर देश भर में राजनीति हो रही है.
वहीं कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक्स पर पोस्ट के जरिए बीजेपी को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर ईडी राहुल गांधी को गिरफ्तार करने के बारे में ख्याल लाती है, तो देश बीजेपी के ताबूत में आखिरी कील ठोक देगा. इस बारे में कभी दिमाग में ख्याल नहीं लाना…. कभी नहीं.
राहुल गांधी ने दावा किया कि ईडी के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से ये छापेमारी को लेकर जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि वह दोनों हाथों को फैलाकर ईडी अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं.
इसी से जुड़े एक अन्य घटनाक्रम में कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बीजेपी सरकार की तरफ से राजनीतिक उत्पीड़न के लिए ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किए जाने पर चर्चा की और उन्होंने मांग करते हुए कहा कि लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था.
वहीं इस मामले को लेकर पूरी विपक्षी पार्टी केंद्र सरकार से खफा हैं. आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया कि राहुल गांधी ने संसद के अंदर सबके सामने सरकार को बेनकाब किया है, तो इसी बात को लेकर उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई लगाई जा सकती हैं.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राहुल गांधी जो बोल रहे हैं, वो बिल्कुल सही बोल रहे हैं कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसी को भी बदनाम करने के लिए, ईडी से छापेमारी करवा सकती हैं या फिर सीबीआई को भेज सकती हैं, लेकिन इस बार विपक्ष पार्टी मजबूत हैं.
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…
साल 2024 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी, जिसे अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता…
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पल्लवी पटेल के धरने को लेकर घिरे दिख रहे हैं. झगड़ा…
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने संसद में 'फिलिस्तीन' वाले बैग लेकर जाने…
भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैपज के पास एक दर्दनाक सड़क की खबर सामने आई है.…