Rahul Gandhi PC: राहुल गांधी बोले- आज हिंदुस्तान का कोई भी संस्थान स्वतंत्र नहीं, सब RSS के नियंत्रण में है

Rahul Gandhi PC:

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशलाय का शिकंजा लगातार कांग्रेस नेताओं पर कसता जा रहा है। सोनिया-राहुल के बाद अब मल्लिकार्जुन खड़गे ईडी के निशाने पर है। कांग्रेस पार्टी के नेता इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बता रहे हैं। इसी बीच आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि आज हिंदुस्तान में कोई भी संस्थान स्वतंत्र नहीं है। सब राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के नियंत्रण में है।

सब RSS के नियंत्रण में है

राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष कानूनी ढांचा, न्यायिक संरचना, चुनावी संरचना के बल पर लड़ती है। यह सब ढांचे सरकार का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि सरकार ने अपने लोग इन संस्थानों में बैठा रखे हैं। हिंदुस्तान का कोई भी संस्थान स्वतंत्र नहीं है, वह आरएसएस के नियंत्रण में है।

धमकाने वाला डरता है

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मैं जितना लोगों की आवाज़ उठाता हूं, जितना सच बोलता हूं उतना ज़्यादा मुझ पर हमला किया जाता है। मैं लोकतंत्र के लिए खड़े होने का अपना काम करता रहूंगा। ये बात समझ लीजिए कि जो धमकाता है वह डरता है।

वित्तमंत्री को शून्य समझ

एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि निर्मला सीतारमण जिस मैक्रोइकॉनॉमिक फंडामेंटल की बात कर रही हैं, वह कुछ और है। मुझे नहीं लगता कि वित्त मंत्री को भारत की अर्थव्यवस्था में क्या हो रहा है, इसकी कोई समझ है। उनको इसकी शून्य समझ। वह वहां एक मुखपत्र के रूप में है।

चार लोगों की तानाशाही है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है। इस देश ने 70 साल में बनाया उसको 8 साल में खत्म कर दिया गया। आज हिंदुस्तान में लोकतंत्र नहीं है बल्कि 4 लोगों की तानाशाही है। हम महंगाई, बेरोज़गारी और समाज को जो बांटा जा रहा है उसका मुद्दा संसद में उठाना चाहते हैं लेकिन हमें बोलने नहीं दिया जाता है।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags

Congress protestED raidsRahul Gandhirahul gandhi liverahul gandhi on bjpRahul Gandhi PCRahul Gandhi PC Highlightsकांग्रेस का प्रदर्शनकांग्रेस नेताकांग्रेस प्रदर्शन
विज्ञापन