श्रीनगर। राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त जम्मू-कश्मीर में है। इस बीच आज जम्मू के सतवारी मे एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने घाटी में 370 हटने के बाद पूर्ण राज्य का मुद्दा उठाया। कांग्रेस सांसद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का […]
श्रीनगर। राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त जम्मू-कश्मीर में है। इस बीच आज जम्मू के सतवारी मे एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने घाटी में 370 हटने के बाद पूर्ण राज्य का मुद्दा उठाया। कांग्रेस सांसद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का सबसे बड़ा मुद्दा पूर्ण राज्य का दर्जा है, इससे बड़ा कोई मुद्दा नहीं है।
राहुल गांधी ने जनसभा में केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने आपका हक छीना है। लेकिन कांग्रेस पार्टी आपको समर्थन देगी। बता दें कि वायनाड सांसद ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की बात कर घाटी के लोगों से अपने लिए समर्थन हासिल करने की कोशिश की है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा में कहा कि हम जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अपना पूरा दम लगा देंगे। पूर्ण राज्य के पक्ष में कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ है। इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने ये आरोप लगाया कि चंद बड़े उद्योगपतियों की वजह से देश में बेरोजगारी बढ़ रही है।
सतवारी में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोदी सरकार के राज में देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। सच्चाई तो ये है कि देश को रोजगार सिर्फ छोटे व्यापारी और लघु, मध्यम व्यवसाय ही दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि दो-तीन बड़े उद्योपति देश को रोजगार नहीं दे सकते हैं, इसलिए हिंदुस्तान में बेरोजगारी बढ़ रही है। भारत का पूरा का पूरा धन सिर्फ दो-तीन उद्योगपतियों की जेब में जा रहा है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार