Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जमानत मिलने के बाद बोले Rahul Gandhi- ‘सत्य मेरा अस्त्र है और सत्य ही मेरा आसरा ‘

जमानत मिलने के बाद बोले Rahul Gandhi- ‘सत्य मेरा अस्त्र है और सत्य ही मेरा आसरा ‘

नई दिल्ली: राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में 15 हजार के बेल बॉन्ड पर 13 अप्रैल तक जमानत मिल गई है. इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 13 अप्रैल को की जाएगी। बता दें, राहुल गांधी को मानहानि मामले में सूरत कोर्ट ने बीते दिनों (3 मई) दो साल की सजा सुनाई थी. जहां […]

Advertisement
  • April 3, 2023 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में 15 हजार के बेल बॉन्ड पर 13 अप्रैल तक जमानत मिल गई है. इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 13 अप्रैल को की जाएगी। बता दें, राहुल गांधी को मानहानि मामले में सूरत कोर्ट ने बीते दिनों (3 मई) दो साल की सजा सुनाई थी. जहां आज इस मामले को राहुल गांधी ने सूरत सेशन कोर्ट में अपील की थी.

राहुल की पहली प्रतिक्रिया

सजा सुनाए जाने के 11 दिन बाद मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को दूसरी जमानत मिल गई है. उन्हें अब 13 अप्रैल के लिए सूरत सेशन कोर्ट ने जमानत दी है. जिसके बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ‘ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा!’ फिलहाल राहुल गांधी सूरत कोर्ट से निकल गए हैं और दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि कोर्ट से निकलने के दौरान कांग्रेस नेता के लिए राहुल ज़िंदाबाद के भी नारे लगाए गए.

 

सिर्फ तबाही मचाने जा रहे हैं सूरत

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राहुल गांधी अपने परिवार के सदस्य, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ सूरत जा रहे हैं। वे 2 साल की सजा के खिलाफ अपील के नाम सिर्फ तबाही मचाने सूरत जा रहे हैं। पात्रा ने कांग्रेस और राहुल से सीधा सवाल करते हुए पूछा कि क्या वे न्यायपालिका पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं?

 

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द

गौरतलब है कि, इससे पहले 24 मार्च को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा। मानहानि के मुकदमे में दो साल की सजा के बाद आज उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है। लोकसभा सचिवालय ने नोटिस जारी कर इस बात की जानकारी दी है। राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड सीट से सांसद चुने गए थे। इससे पहले 23 मार्च को को चार साल पुराने मानहानि से जुड़े एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दोषी करार दिया। कोर्ट ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को 2 साल की सजा सुनाई और 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

रोड रेज मामले में बरी होने के बाद राहुल गांधी से बोले नवजोत सिंह सिद्धू- मेरी जिंदगी अब आपकी है

रोड रेज केस: नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, गैर इरादतन हत्या के मामले में बरी

Advertisement