September 20, 2024
  • होम
  • सीताराम येचुरी के निधन से दुखी हुए राहुल गांधी, कहा- वे मेरे अच्छे दोस्त थे

सीताराम येचुरी के निधन से दुखी हुए राहुल गांधी, कहा- वे मेरे अच्छे दोस्त थे

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 12, 2024, 6:32 pm IST

नई दिल्ली: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी का गुरुवार-12 सितंबर को निधन हो गया. येचुरी ने 72 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है. बता दें कि तेज बुखार के बाद येचुरी 19 अगस्त को AIIMS-दिल्ली में भर्ती हुए थे. पिछले 25 दिन से उनका यहां पर इलाज चल रहा था.

राहुल ने किया दोस्त को याद

सीताराम येचुरी के निधन पर कई बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी अपने दोस्त को याद किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘सीताराम येचुरी मेरे काफी अच्छे दोस्त थे. वे भारतीय विचारों के सत्ते रक्षक थे और देश को अच्छी तरह से जानते-समझते थे. मैं उनकी साथ की गई अपनी लंबी चर्चाओं को काफी याद करूंगा. इस दुख की घड़ी में उनके परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.

हर कदम पर देते थे सलाह

बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने हर सियासी फैसले में येचुरी की सलाह लेते थे. कहा जाता है कि उनकी येचुरी से नजदीकी की वजह से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी काफी नाराज रहती थीं. कई बार उन्होंने राहुल की मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस बारे में बात भी की थी.

यह भी पढ़ें-

सीएम योगी ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया,कहा राजनीति स्वार्थ के लिए बांट रहे देश

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन