हिमाचल में गरजे राहुल गांधी, कहा- ‘3-4 लोगों के लिए काम कर रही है मोदी सरकार’

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने हिमाचल प्रदेश में दाखिला ले लिया है। बता दें , कांगड़ा जिले के इंदौर के मीलवां के रास्ते पर यात्रा ने एंट्री ली है । तो वहीं, हिमाचल में प्रवेश के बाद राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया था। इस बीच उन्होंने […]

Advertisement
हिमाचल में गरजे राहुल गांधी, कहा- ‘3-4 लोगों के लिए काम कर रही है मोदी सरकार’

Tamanna Sharma

  • January 18, 2023 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने हिमाचल प्रदेश में दाखिला ले लिया है। बता दें , कांगड़ा जिले के इंदौर के मीलवां के रास्ते पर यात्रा ने एंट्री ली है । तो वहीं, हिमाचल में प्रवेश के बाद राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया था। इस बीच उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र पर जमकर हमला बोला , राहुल गाँधी ने कहा – ‘हमने ये यात्रा देश में बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर शुरू की थी और हमारा लक्ष्य प्यार बांटना है।’

उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि 3-4 लोगों के लिए पूरी ये सरकार चलाई जा रही है और जो भी होता है वो उन लोगों के लिए होता है। हमारे किसान, मजदूर, युवा के लिए कुछ नहीं किया जाता है । भारत की सरकार जो भी करती है वह भारत के 2-3 सबसे बड़े अरबपतियों की मदद करने के लिए करती है , आम जनता के लिए कुछ भी नहीं करती है। ।

राहुल गांधी ने केंद्र पर कसा तंज

राहुल आगे ने कहा कि यात्रा से पहले हमने संसद में मुद्दों को उठाने की कोशिश की थी , लेकिन हमें वो मुद्दे उठाने नहीं देते थे। उन्होंने आगे कहा कि हम भारत की संस्थाओं के माध्यम से भी ऐसा नहीं कर सकते चाहे वो न्यायपालिका हो या इस देश की मीडिया, वो सभी बीजेपी-आरएसएस के दबाव में चल रहे है। इसलिए हमने कन्याकुमारी से यात्रा शुरू की थी।

30 जनवरी को होगा समापन

बता दें , राहुल ने बताया कि हम हिमाचल से निकल रहे हैं और 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में इस यात्रा का समापन हो जाएगा । उन्होंने आगे कहा कि मैं हिमाचल में आशा और प्यार लेने के लिए आया हूं। मिली जानकारी के मुताबिक , भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को हो जाएगी। इसके समापन दिवस के मौके पर कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं को आमंत्रण पत्र भी भेजा गया है। इस के आयोजन के लिए कई कड़े नियम और सुरक्षा का ख़ास ध्यान रखा जा रहा है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Advertisement