Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्रियों की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करने दिल्ली पहुंचे। इस दौरान वह नंगे पैर नजर आए. जिसके बाद उनके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि, जिस चीज ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी तरफ खींचा वह यह थी कि क्या राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती हैं क्या? क्योंकि दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कांग्रेस नेता सिर्फ टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस नेता बिना गर्म कपड़ों के ऐसे बाहर घूमते हुए देखे जाने के बाद लोग इतने हैरान हुए कि लोग उनसे सवाल करने लगे. लोगों ने पूछा कि इस एनर्जी और गर्माहट का रहस्य क्या है। एक ने लिखा, “राहुल गांधी के फिटनेस लेवल और एनर्जी का राज क्या है. वह कड़ाके की ठंड में भी शर्ट पहनकर ही चलते है। वहीं दूसरे यूज़र ने झट से लिखा, #RahulGandhi को PM बना दो क्योंकि ये ठंड के मौसम में भी टी-शर्ट पहनकर घूमते हैं. ट्विटर पर इसी तरह की प्रतिक्रियाओं का सैलाब आ गया है. जहाँ तमाम लोग राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं चुनिंदा ट्वीट्स पर।
बता दें कि कुछ दिन पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से भी पूछा गया था कि क्या उन्हें ठंड नहीं लगती है. इस संबंध में राहुल गांधी ने उन लोगों की दुर्दशा पर प्रकाश डाला जो गर्म कपड़े नहीं खरीद सकते. उन्होंने कहा: मैं जानना चाहता हूं कि देश में किसानों और गरीबों से यह क्यों नहीं पूछा जाता कि उन्हें सर्दी लगती है या नहीं।
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…