नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया है कि विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपये लेकर मुंबई के एक होटल में पैसे बांटने पहुंचे थे. इस मामले में राहुल गांधी भी बीजेपी पर हमलावर नजर आए. एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और लिखा, “मोदी जी, ये 5 करोड़ रुपये किसकी SAFE से निकले हैं? जनता का पैसा लूटकर आपको टेम्पो में किसने भेजा है?
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपये लेकर मुंबई के एक होटल में जा रहे थे, जहां बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं ने उन्हें घेर लिया और आरोप लगाया कि वह पैसे बांटने के लिए होटल में लाए थे. हालांकि, विनोद तावड़े ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों से साफ इनकार किया और कहा कि जिसे भी जांच करानी है करा ले. इस कैश स्कैंडल को लेकर महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ है. तावड़े पर पहले भी कैश बांटने का आरोप लग चुका है. इसके साथ ही उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है.
इस मामले में विनोद तावड़े ने भी अपनी सफाई पेश की है.विनोद तावड़े ने कहा, ”नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी. वोटिंग के दिन और आचार संहिता को लेकर क्या हैं नियम? मतदान में क्या होता है? यही बताने के लिए मैं वहां आया था. विपक्ष को लगा कि मैं पैसे बांट रहा हूं…तो जांच करानी पड़ेगी, करा लीजिए. इस कैश कांड के बाद साफ है कि ‘एक है तो सेफ है’ के नारे के साथ आगे चल रही बीजेपी अब बैकफुट पर आ गई है और राहुल गांधी फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं. अब देखना ये है कि इस कैश स्कैंडल का चुनाव नतीजों पर कितना असर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: JDU विधायक का 18 साल छोटी लड़की पर आया दिल, दोनों ने रचाई शादी, पैसा बड़ा या प्यार!
आईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है.…
वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही…
यूक्रेन के रूस पर हमले के बाद अब परमाणु युद्ध भी हो सकता है. दरअसल,…
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…