सोमनाथ विवाद पर भाजपा को जवाब देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मेरी दादी और मेरा परिवार शिव भक्त हैं. ये सब बताकर हम धर्म की दलाली नहीं करते.
नई दिल्ली. गुजरात के सोमनाथ मंदिर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम गैर हिंदु रजिस्टर में दर्ज होने पर मचे बवाल के बाद इसपर जवाब देते हुए उनका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में राहुल कह रहे हैं कि उनकी दादी और उनका परिवार शिव भक्त हैं. राहुल के इस जवाब पर वहां बैठे लोगों ने जमकर तालियां बजाईं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में राहुल कह रहे हैं कि ”हम इन चीजों को नॉर्मली प्राइवेट रखते हैं, हम इनके बारे में बात नहीं करते हैं. क्योंकि हमें लगता है कि जो हमारा धर्म है वह हमारी चीज है, वो हमारे अंदर है, हमें किसी को सर्टीफिकेट देने की जरूरत नहीं है, ये जो हमारी चीज है इस पर हम व्यापार नहीं करना चाहते और न ही हम इस पर दलाली करना चाहते हैं’’
#WATCH Congress VP Rahul Gandhi says, my grand mother was a Shiv-bhakt & so is my family. We don't talk about these things as they are personal. (Source: Amateur video) pic.twitter.com/fV8H8udRf8
— ANI (@ANI) November 30, 2017
वहीं इस मामले को लेकर स्वामी नारायण मंदिर के पुजारी ने कहा है कि यहां कोई हिंदु आए या गैर हिंदु, इससे भाजपा को क्या परेशानी है. पुजारी ने कहा कि राहुल ने गैर हिंदु के रूप में मंदिर के रजिस्टर में एंट्री नहीं की थी और न ही उसपर हस्ताक्षर किए थे. साथ ही राहुल का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को किसी का धर्म पूछने का अधिकार किसने दिया? उन्होंने बताया कि राहुल ने बहुत ही आस्था के साथ मंदिर में पूजा की.
बता दें कि बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष गुजरात के सोमनाथ मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने जलाभिषेक किया था. वहीं उनके मंदिर जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया जब उनकी मंदिर के रजिस्टर में गैर हिंदु के रूप में एंट्री की बात कही गई. कहा गया कि राहुल के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल की एंट्री भी गैर हिंदु के रूप में हुई थी.