Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी का BJP को जवाब, मेरी दादी और परिवार शिव भक्त हैं, हम धर्म की दलाली नहीं करते

राहुल गांधी का BJP को जवाब, मेरी दादी और परिवार शिव भक्त हैं, हम धर्म की दलाली नहीं करते

सोमनाथ विवाद पर भाजपा को जवाब देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मेरी दादी और मेरा परिवार शिव भक्त हैं. ये सब बताकर हम धर्म की दलाली नहीं करते.

Advertisement
राहुल गांधी
  • December 1, 2017 7:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. गुजरात के सोमनाथ मंदिर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम गैर हिंदु रजिस्टर में दर्ज होने पर मचे बवाल के बाद इसपर जवाब देते हुए उनका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में राहुल कह रहे हैं कि उनकी दादी और उनका परिवार शिव भक्त हैं. राहुल के इस जवाब पर वहां बैठे लोगों ने जमकर तालियां बजाईं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में राहुल कह रहे हैं कि ”हम इन चीजों को नॉर्मली प्राइवेट रखते हैं, हम इनके बारे में बात नहीं करते हैं. क्योंकि हमें लगता है कि जो हमारा धर्म है वह हमारी चीज है, वो हमारे अंदर है, हमें किसी को सर्टीफिकेट देने की जरूरत नहीं है, ये जो हमारी चीज है इस पर हम व्यापार नहीं करना चाहते और न ही हम इस पर दलाली करना चाहते हैं’’

वहीं इस मामले को लेकर स्वामी नारायण मंदिर के पुजारी ने कहा है कि यहां कोई हिंदु आए या गैर हिंदु, इससे भाजपा को क्या परेशानी है. पुजारी ने कहा कि राहुल ने गैर हिंदु के रूप में मंदिर के रजिस्टर में एंट्री नहीं की थी और न ही उसपर हस्ताक्षर किए थे. साथ ही राहुल का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को किसी का धर्म पूछने का अधिकार किसने दिया? उन्होंने बताया कि राहुल ने बहुत ही आस्था के साथ मंदिर में पूजा की.

बता दें कि बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष गुजरात के सोमनाथ मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने जलाभिषेक किया था. वहीं उनके मंदिर जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया जब उनकी मंदिर के रजिस्टर में गैर हिंदु के रूप में एंट्री की बात कही गई. कहा गया कि राहुल के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल की एंट्री भी गैर हिंदु के रूप में हुई थी.

राहुल गांधी का नाम सोमनाथ मंदिर के गैर हिंदू रजिस्टर में दर्ज होने के बाद गुजरात चुनाव में आया नया मोड़!

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: चुनाव से पहले पटेल कार्ड खेल सकती है बीजेपी, नितिन पटेल हो सकते हैं मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

Tags

Advertisement