नई दिल्ली. राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. लोकसभा चुनाव 2019 की हार की जिम्मेवारी लेते हुए उन्होंने बुधवार को चार पेज का बयान जारी किया. फिलहाल वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाने की बात कही जा रही है. राहुल गांधी ने चार पेज के रेजिग्नेशन लेटर को ट्विट करते हुए कहा कि कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभालना सम्मान की बात रही, लेकिन पार्टी के भविष्य के लिए जवाबदेही तय होनी चाहिए. इसके साथ ही राहुल गांधी ने न्यायप्रणाली, चुनाव आयोग और मीडिया को भी जिम्मेदार ठहराया.
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग, न्यायपालिका और मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा शासन के तहत तेजी से संविधान व स्वायत्त संस्थाओं की तटस्थता में कमी आई है. उन्होंने बीजेपी पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया. अपने इस्तीफे पत्र में आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन्होंने देश के संस्थागत ढांचे को नुकसान पहुंचाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आरएसएस की विचारधारा वाली पार्टी जब सत्ता में आई तो देश में हिंसक माहौल भी बढ़ा.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अपनी विचारधारा के लिए हमेशा लड़ती रहेगी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा जनता की आवाज को दबाया है. लेकिन कांग्रेस हमेशा लोगों के साथ थी. हम सभी तरह की विचारधाराओं का सम्मान होता है. यही भारत माता का असली अर्थ है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद ही राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की थी. अब कांग्रेस में अंतरिम अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे मोती लाल वोहरा का नाम आगे चल रहा है. वहीं सुशील कुमार शिंदे, राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम इस पद के लिए लिया जा रहा है.
READ RAHUL GANDHI’S RESIGNATION LETTER HERE: राहुल गांधी रेजिग्नेशन लेटर
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…