नई दिल्ली। ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के संबोधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी भड़क गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी विदेश की धरती से बार-बार देश को बदनाम करते हैं। बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में भाषण देते हुए कहा था कि मोदी सरकार विपक्षी नेताओं की पेगासस सॉफ्टवेयर से जासूसी करवा रही है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पेगासस कहीं और नहीं बल्कि राहुल गांधी के दिमाग में बैठा है। अगर उनकी जासूसी हो रही थी तो उन्हों जांच के लिए अपना फोन जमा करवाना था, उन्होंने फोन जमा क्यों नहीं करवाया? राहुल गांधी की क्या मजबूरी थी।
बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में भाषण देते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत में बड़ी संख्या में नेताओं के फोन में पेगासस था। उन्होंने दावा किया कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें फोन पर संभल कर बात करने की सलाह दी थी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत में इस वक्त लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने दावा किया कि मेरे फोन में भी पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर था। राहुल ने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें सलाह दी थी कि वे फोन पर सावधानी से बात करें, क्योंकि उनके फोन की रिकॉर्डिंग की जा रही है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की देश में मीडिया और न्यायपालिका पर सरकार का कब्जा हो गया है। दलितों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों पर हमले हो रहे हैं। जो कोई भी सरकार की आलोचना करता है, उसे धमकाया जाता है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिख, मुस्लिम और ईसाईयों को दूसरे दर्जे का नागरिक समझते हैं, इसीलिए मैं उनसे सहमत नहीं हूं।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
राहुल गांधी ने गौतम अडानी मामले में एक बार फिर से मोदी सरकार पर बड़ा…
ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम लोकभवन में कैबिनेट की बैठक की। बैठक में एक्स्ट्रा…
एग्जिट पोल्स के आंकड़ों को देखने के बाद निर्दलीय और छोटी पार्टियों ने अपनी सक्रियता…
व्हाट्सएप के नए फीचर में वॉयस मैसेज का टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन उपलब्ध है, जिससे अब आप…
उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी चुनावी नतीजों को लेकर पहले से…
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को जबरदस्त सफलता मिली है. DRG जवानों ने सीआरपीएफ के साथ…