नई दिल्ली. पीएम मोदी की सरकार को आज केंद्र की सत्ता में चार साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और तमाम केंद्रीय मंत्री अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. लेकिन इस मौके पर कांग्रेस विश्वासघात दिवस मना रही है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार के चार साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए उसे हर मोर्चे पर विफल बताया. राहुल ने अपने आधिकारिक ट्वीट से ट्विट करके मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. राहुल गांधी के रिपोर्ट कार्ड के अनुसार मोदी सरकार कृषि, विदेश नीति और रोजगार उपलब्ध कराने के मामले में पूरी तरह से फेल बताया. वहीं अपना खुद का प्रचार करने और भाषणबाजी के मामले में अव्वल बताया.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार के चार साल को कुछ इस प्रकार से ग्रेड दिए.
4 साल का रिपोर्ट कार्ड
कृषि: F
विदेश नीति: F
ईंधन की कीमतें: F
नौकरी के अवसर: F
नारा गढ़ने में: A+
आत्म प्रशंसा: A+
योग: B-
इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बीजेपी सरकार के चार साल के मौके पर उन पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए यहां तक कह दिया कि मोदी सरकार के जाने की उलटी गिनती शुरु हो गई है. मायावती ने लखनऊ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर कदम को ऐतिहासिक बताते हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी अपनी ऊंचाई पर हैं. इनकी चोरी और ऊपर से सीनाजोरी भी ऐतिहासिक है.
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके मोदी सरकार को बुरी तरह से नाकाम और झूठी करार दिया. मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की बीजेपी सरकार देश के तमाम दलितों, बेरोजगारों और किसानों के लिए पूरी तरह से विफल साबित हुई है. केंद्र सरकार को धन्ना सेठों की सरकार बताते हुए मायावती ने कहा कि देश की बैंकों में आम जनता का पैसा सुरक्षित नहीं है.
कश्मीर : मोदी सरकार की चौथी सालगिरह पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब, 5 आतंकी मार गिराए
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…