September 20, 2024
  • होम
  • जान से मारने की राहुल को मिली धमकी… भविष्य में आपका भी दादी जैसा ही होगा हाल!

जान से मारने की राहुल को मिली धमकी… भविष्य में आपका भी दादी जैसा ही होगा हाल!

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : September 12, 2024, 8:53 am IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘सिख’ समुदाय से जुड़े बयान पर देश की राजनीति में हलचल मची हुई है. इस बीच, राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी समर्थित सिख सेल ने बुधवार,11 सितंबर को दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह पर राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है.

 

मारने की मिली धमकी

 

वहीं, राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने वाले बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह के खिलाफ कांग्रेस कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है. बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह के खिलाफ पार्टी एफआईआर दर्ज करा सकती है. इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी रुकें, नहीं तो भविष्य में आपका भी अपनी दादी जैसा ही हश्र होगा.

 

 

सिखों का अपमान किया

 

इस दौरान बीजेपी सिख सेल ने कहा था कि राहुल गांधी ने अमेरिका में भारत और सिखों का अपमान किया है. उन्होंने विदेशी धरती पर हमारे देश को बदनाम किया. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. आपको बता दें कि अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, ‘भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात को लेकर चिंता है कि उन्हें पगड़ी और कड़ा पहनने की इजाजत मिलेगी या नहीं? क्या वे गुरुद्वारा जा सकेंगे? हालांकि यह सिर्फ सिखों की ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लोगों की चिंता है.

 

वीडियो शेयर किया

 

कांग्रेस ने तरविंदर सिंह मारवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस दौरान उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली बीजेपी नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने आज विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि राहुल गांधी को रुकना चाहिए, नहीं तो भविष्य में आपका भी अपनी दादी जैसा ही हश्र होगा.

 

गंभीर मामला है

 

ये बीजेपी नेता देश के विपक्ष के नेता को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीएम मोदी जी, आप अपनी पार्टी के इस नेता की धमकी पर चुप नहीं रह सकते. यह बहुत ही गंभीर मामला है. यह आपकी पार्टी की नफरत फैक्ट्री का उत्पाद है।’ इस पर कार्रवाई करनी होगी.

 

ये भी पढ़ें: राहुल ने चल दी चाल… सिखों के लिए कह दी ऐसी बात, जिससे फिर से देखने को मिल सकता हिंसा!

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन