कर्नाटक विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हो रहे हैं. पीएनबी घोटाले के बाद राहुल ने राफेल मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं इसीलिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी कांग्रेस पर हमलावर नजर आ रहे हैं.
बेंगलुरू. तीन दिवसीय कर्नाटक दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. कर्नाटक के सौंदत्ती में राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि राफेल सौदे में पीएम ने रक्षा मंत्री तक से चर्चा नहीं की. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री गोवा में थे, मछली की दुकान में मछली खरीद रहे थे और उनको पता भी नहीं था कि मोदी जी ने राफेल का कॉन्ट्रैक्ट बदल दिया.
राहुल गांधी सिर्फ राफेल तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि उन्होंने बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले पर भी सवाल उठाया. बीजेपी पर व्यवस्था को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने व्यापम स्कैम कर पूरी शिक्षा व्यवस्था को नष्ट कर दिया है. राहुल गांधी ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के साथ मिलकर येलम्मा मंदिर में पारंपरिक वाद्य भी बजाया. वे हाल ही में कलबुर्गी में शरणाबसप्पा मंदिर और ख्वाजा बंदे नवाज दरगाह भी गए थे. इस तरह राहुल गांधी मन्नतें भी मांग रहे हैं और मोदी सरकार पर हमलावर भी हो रहे हैं.
बता दें कि राहुल गांधी लंबे समय से राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रहे हैं. लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण से पहले भी कांग्रेस ने राफेल डील के बारे में सवाल किया था. इस डील को लेकर उन्होंने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी देश छोड़कर भाग गए, तब देश का चौकीदार क्या कर रहा था?
Defense Minister Goa mein tha, machhi (fish) ki dukan mein machhi khareed raha tha… usko pata bhi nahi tha ke Modi Ji ne #Rafale ka contract badal dia: Rahul Gandhi in #Karnataka's Saundatti pic.twitter.com/v2Ei1wJOjx
— ANI (@ANI) February 26, 2018
राहुल गांधी बोले- मोदी जी ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया, अमित शाह का जवाब आया, साबित करो
https://www.youtube.com/watch?v=Ms1EoVG0UGM