बेंगलुरू. तीन दिवसीय कर्नाटक दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. कर्नाटक के सौंदत्ती में राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि राफेल सौदे में पीएम ने रक्षा मंत्री तक से चर्चा नहीं की. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री गोवा में थे, मछली की दुकान में मछली खरीद रहे थे और उनको पता भी नहीं था कि मोदी जी ने राफेल का कॉन्ट्रैक्ट बदल दिया.
राहुल गांधी सिर्फ राफेल तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि उन्होंने बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले पर भी सवाल उठाया. बीजेपी पर व्यवस्था को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने व्यापम स्कैम कर पूरी शिक्षा व्यवस्था को नष्ट कर दिया है. राहुल गांधी ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के साथ मिलकर येलम्मा मंदिर में पारंपरिक वाद्य भी बजाया. वे हाल ही में कलबुर्गी में शरणाबसप्पा मंदिर और ख्वाजा बंदे नवाज दरगाह भी गए थे. इस तरह राहुल गांधी मन्नतें भी मांग रहे हैं और मोदी सरकार पर हमलावर भी हो रहे हैं.
बता दें कि राहुल गांधी लंबे समय से राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रहे हैं. लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण से पहले भी कांग्रेस ने राफेल डील के बारे में सवाल किया था. इस डील को लेकर उन्होंने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी देश छोड़कर भाग गए, तब देश का चौकीदार क्या कर रहा था?
राहुल गांधी बोले- मोदी जी ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया, अमित शाह का जवाब आया, साबित करो
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…