रायपुर:इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं जिसमें से एक छत्तीसगढ़ भी है. इसके अलावा देश में अगले साल आम चुनाव यानी लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में देश का सियासी माहौल गरमाना तो स्वाभाविक है. इसी गर्म माहौल के बीच पार्टियों के बड़े नेता चुनावी दौरे पर हैं और जनता को साधने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी भी सोमवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने बिलासपुर से ट्रेन में यात्रा की. इस दौरान वह ट्रेन के स्लीपर कोच में सवार होकर बिलासपुर से राजधानी रायपुर पहुंचे.
दरअसल इसी साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव हैं जहां सत्तारूढ़ कांग्रेस ने नियमित रूप से दावा किया है कि पिछले कुछ महीनों में राज्य में 2,600 ट्रेनें रद्द कर दी गईं. इस कारण आम जनता को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार इस दौरान राहुल गांधी के साथ ट्रेन की स्लीपर बोगी में सीएम भूपेश बघेल, PCC चीफ बैज प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद रहे. इसके बाद कांग्रेस सांसद पहुना में अहम बैठक में शामिल होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार को ही वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
बता दें, सोमवार को दोपहर में राहुल गांधी कांग्रेस सरकार के कार्यक्रम ‘आवास न्याय सम्मेलन’ में शामिल हुए थे. ये कार्यक्रम बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के परसदा (सकरी) गांव में आयोजित किया गया था. इस दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने जातीय जनगणना को देश का एक्स रे बताया. उन्होंने कहा कि इससे पता चलेगा कि देश में दलित, आदिवासी, जनरल क्लास के कितने लोग है और यदि एक बार में ये डाटा हाथ में होगा तो सब लोगों को देश एक साथ लेकर आगे चलेगा. वह आगे कहते हैं कि जातीय जनगणना ओबीसी, दलितों, आदिवासियों और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है. चुनाव के बाद यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो वह जातीय जनगणना कराएगी. इसके अलावा गौतम अडानी के मुद्दे पर भी राहुल गांधी ने सरकार को घेरा है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…