वायनाड/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (बुधवार) पहली बार केरल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मलप्पुरम में एक जनसभा को संबोधित किया. इस बीच राहुल ने कहा कि मैं चुनाव जीतने के बाद वायनाड सीट छोड़ूं या फिर रायबरेली, यह मेरे लिए धर्मसंकट बना हुआ है. जनता से […]
वायनाड/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (बुधवार) पहली बार केरल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मलप्पुरम में एक जनसभा को संबोधित किया. इस बीच राहुल ने कहा कि मैं चुनाव जीतने के बाद वायनाड सीट छोड़ूं या फिर रायबरेली, यह मेरे लिए धर्मसंकट बना हुआ है.
राहुल गांधी ने मलप्पुरम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह भगवान से गाइडेंस नहीं मिलती है. मैं एक साधारण मनुष्य हूं. मुझे खुद से ही वायनाड या रायबरेली का फैसला करना होगा. देश की गरीब जनता ही मेरे लिए मेरे लिए भगवान है. मैं जनता से बात करने के बाद अपना फैसला लूंगा.
राहुल ने आगे कहा कि केरल और उत्तर प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बता दिया है कि संविधान हमारी आवाज है और वे इसे छू नहीं सकते हैं. देश के लोगों ने पीएम को बता दिया कि वे तानाशाही नहीं कर सकते हैं. चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कहते थे कि वो भारत के संविधान को फाड़ देंगे. लेकिन अब चुनावी नतीजे सामने आने के बाद पीएम मोदी संविधान को सिर से लगा रहे हैं. पीएम मोदी बहुत मुश्किल से वाराणसी में जीत पाए हैं. बीजेपी अयोध्या में हार गई. मुहब्बत ने नफरत को हरा दिया है.
ये NDA का मंत्रिमंडल नहीं ‘परिवार मंडल’ है…मोदी कैबिनेट पर राहुल गांधी का बड़ा हमला