Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक पहुंचे राहुल गांधी को विधायक ने भेंट की 60 लाख की मूर्ति

चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक पहुंचे राहुल गांधी को विधायक ने भेंट की 60 लाख की मूर्ति

राहुल गांधी ने यूपीए सरकारों के कामकाज की आलोचना करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया. कर्नाटक में एक चुनावी रैली में राहुल ने शनिवार को कहा कि मोदी पिछला शीशा देखकर देश चला रहे हैं, इसी के चलते एक्सीडेंट होंगे.

Advertisement
राहुल गांधी
  • February 11, 2018 4:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बंगलुरु. 2018 में कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को कर्नाटक पहुंचे. इस दौरान बेल्लारी जिले के होसापेटे में जनसभा के दौरान एक निर्दलीय विधायक बी नगेंद्र कांग्रेस में शामिल हुए. विधायक बी नगेंद्र ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उपहार स्वरुप सोने से मढ़ी 60 लाख रुपये की एक प्रतिमा भेंट की. बताया जा रहा है कि यह प्रतिमा वाल्मिकी की है.

राहुल गांधी ने प्रचार अभियान की शुरुआत कर्नाटक हैदराबाद बॉर्डर पर बेल्लारी जिले के हासनपेट से की. राहुल गांधी ने यूपीए सरकारों के कामकाज की आलोचना करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया. कर्नाटक में एक चुनावी रैली में राहुल ने शनिवार को कहा कि मोदी पिछला शीशा देखकर देश चला रहे हैं, इसी के चलते एक्सीडेंट होंगे.

बता दें कि यहां पर सबसे ज्यादा 18% लिंगायत वोट हैं. राहुल गांधी ने उनको साधने के लिए यह इलाका चुना है. माना जाता है कि लिंगायत वोटर बीजेपी का परंपरागत वोटर रहा है. लेकिन, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब इसमें सेंध लगाना चाहते हैं और उसके लिए वह उन तमाम जगहों पर जाएंगे जो लिंगायत समुदाय से जुड़े हुए हैं.

चार दिन के दौरे पर पहुंचे राहुल ने पहले दिन कोप्पल जिले में स्थित देवी हुलीगम्मा मंदिर पहुंचे. इस इलाके में यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है. इसके बाद वह गवी सिद्धेश्वर मठ गए. यह लिंगायत समुदाय का प्रसिद्ध स्थल है. मंदिर और मठ में मौजूद लोगों से भी राहुल ने मुलाकात की और उनसे बातचीत की. रास्ते में वह कई जगहों पर रुके और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की.

 कर्नाटक दौरे पर राहुल गांधी, कहा- एक ओर मैं, दूसरी तरफ मोदी, जो सच बोले उस पर यकीन करो

Tags

Advertisement