गुवाहाटी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ा न्याय यात्रा का आज 5वां दिन है. इस बीच राहुल ने नगालैंड से असम में प्रवेश किया. यहां शिवसागर जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि असम सरकार देश में सबसे भ्रष्ट है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देश में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक अन्याय कर रहा है. हमारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लक्ष्य हर धर्म, हर जाति के लोगों को एकजुट करना और इस अन्याय के खिलाफ लड़ना है.
राहुल गांधी ने शिवसागर में कहा कि असम में भाजपा की हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. भारतीय जनता पार्टी इस वक्त देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है. इसके साथ ही वो जनता का पैसा लूट रही है. राहुल ने आगे कहा कि हम भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम के लोगों का मुद्दा उठाएंगे.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा कि मणिपुर में इस वक्त सिविल वॉर जैसा माहौल बना हुआ है. इतने दिन हो गए लेकिन पीएम मोदी आज तक वहां पर नहीं गए. नगालैंड में प्रधानमंत्री ने बड़े-बड़े वादे किए थे. अब वहां के लोग पूछ रहे हैं कि पीएम के वादों का क्या हुआ. ऐसी ही चीजें अब असम में भी हो रही हैं. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम में 18 से 25 जनवरी तक रहेगी. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि असम सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा यहां पर सफल न हो.
यह भी पढ़ें-
सीट शेयरिंग का मुद्दा आसानी से सुलझा लेंगे… I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बोले राहुल गांधी
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…