Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने बताया वह कहां से रहेंगे सांसद, किस सीट को से देंगे इस्तीफा

नई दिल्ली: अज 4 जून मंगलवार को 18 वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव की मतगणना का कार्य जारी है. अभी तक अधिकतर सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं. अभी भी कुछ सीटों पर मतों की गणना का कार्य अंतिम चरण में है. इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) […]

Advertisement
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने बताया वह कहां से रहेंगे सांसद, किस सीट को से देंगे इस्तीफा

Mohd Waseeque

  • June 4, 2024 9:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: अज 4 जून मंगलवार को 18 वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव की मतगणना का कार्य जारी है. अभी तक अधिकतर सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं. अभी भी कुछ सीटों पर मतों की गणना का कार्य अंतिम चरण में है. इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रायबरेली या वायनाड दोनों ही सीटों से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. अब लोगों के बीच इस बात की चर्चा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) किस सीट से अपने सांसदी से इस्तीफा देंगे. उन्होंने मंगलवार शाम को इसे लेकर एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि लोगों के बीच इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं कि मैं कहां से सांसद रहूंगा. राहुल गांधी ने कहा कि इसका जवाब है कि मैं दोनों ही जगह से सांसद रहूंगा. आगे राहुल गांधी ने कहा कि दोनों ही जगह की जनता को मेरी तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद.

राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी

आज यानी 4 जून मंगलवार को लोकसभा सीटों के नतीजे आने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi), सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने शाम 5:30 बजे कांग्रेस पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि “देश मोदी-शाह को नहीं चाहता. उन्होंने इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के बारे में कहा िक संविधान की लड़ाई के लिए सभी दल साथ आए.”

इस गिरे जनाधार के जिम्मेदार हैं मोदी

वहीं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के कद्दावर नेत मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि – गिरते जनाधार के लिए मोदी जिम्मेदार, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से इस्तीफा मांगा .

ममता बनर्जी ने मांगा पीएस से इस्तीफा

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे आगे बोलते हुए कहा कि बीजेपी के गिरे जनाधार के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार हैं. बीजेपी की इस हार को उन्होंने मोदी की नैतिक हार कहा.” वहीूं पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए.”

ये भी पढ़ें-: संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- INDIA गठबंधन को जो यश मिल रहा है उसकी वजह राहुल गांधी

Advertisement