Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rahul Gandhi: अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं राहुल गांधी, 26 अप्रैल के बाद फैसला संभव

Rahul Gandhi: अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं राहुल गांधी, 26 अप्रैल के बाद फैसला संभव

नई दिल्लीः राहुल गांधी एक बार फिर अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं। शनिवार यानी 6 अप्रैल को पार्टी की ओर से इस बारे में संकेत दिया गया है। पार्टी का मानना है कि अमेठी में उनको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। कांग्रेस पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी अमेठी से पार्टी के […]

Advertisement
Rahul Gandhi: अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं राहुल गांधी, 26 अप्रैल के बाद फैसला संभव
  • April 7, 2024 10:18 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः राहुल गांधी एक बार फिर अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं। शनिवार यानी 6 अप्रैल को पार्टी की ओर से इस बारे में संकेत दिया गया है। पार्टी का मानना है कि अमेठी में उनको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। कांग्रेस पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी अमेठी से पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी आगामी 26 अप्रैल के बाद अमेठी सीट से अपना नामांकन भर सकते हैं।

कांग्रेस कर रही प्लान बी पर काम

वहीं तब तक दूसरे चरण में वायनाड में मतदान हो चुका होगा, जहां से वह अभी चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी का मानना है कि अब भी गांधी परिवार को इन परंपरागत सीटों पर अधिक प्रचार की जरुरत नहीं है। शायद इसी वजह से अब तक पार्टी ने दोनों ही सीटों पर अपने पत्ते खोलने से किनारा कर लिया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर आगामी 20 मई को पांचवें चरण में वोटिंग होगी है। वहीं 27 अप्रैल से यहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी।

2019 में दो सीटों से लड़े थे राहुल गांधी

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस वायनाड के मतदाताओं को मतदान से पहले यह संदेश नहीं देना चाहती है कि राहुल गांधी यह सीट छोड़ सकते हैं। अथवा वायनाड के विकल्प के रूप में अमेठी सीट भी है। इसलिए अभी तक कांग्रेस ने रणनीति के तहत अमेठी से पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी के साथ ही केरल की वायनाड सीट से भी चुनावी मैदान में उतरे थे। लेकिन वह अमेठी में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ हार गए थे।

Advertisement