Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल ने PM पर फिर दागा सवाल, आपकी गलतियों की सजा जनता क्यों भुगते?

राहुल ने PM पर फिर दागा सवाल, आपकी गलतियों की सजा जनता क्यों भुगते?

पीएम नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी के सवाल को कांग्रेस चुनावी रणनीति के रूप में इस्तेमाल कर रही है. राहुल गांधी के ये सवाल ट्विटर पर खूब चर्चा बटोर रहे हैं.

Advertisement
rahul gandhi
  • November 30, 2017 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों की रैलियों के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हर रोज एक नया सवाल दाग रहे हैं. ‘22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब शीर्षक’ के साथ इसी कड़ी में राहुल ने आज फिर एक ट्वीट कर लिखा है- ‘गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से दूसरा सवाल: 1995 में गुजरात पर क़र्ज़-9,183 करोड़, 2017 में गुजरात पर क़र्ज़-2,41,000 करोड़, यानी हर गुजराती पर- 37,000 रुपये का कर्ज…आपके वित्तीय कुप्रबन्धन व पब्लिसिटी की सज़ा गुजरात की जनता क्यों चुकाए?’

एक चुनावी रणनीति के तहत राहुल न सिर्फ अपनी रैलियों में बल्कि हर रोज पीएम मोदी से ट्विटर के जरिए एक तीखा सवाल कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले बुधवार को राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा था कि- ‘गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल: 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे। 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर। प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?’ बता दें कि राहुल के ये ट्वीट काफी चर्चा बटोर रहे हैं.

गौरतलब है कि राहुल गांधी दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं और आज इस दौरे के दूसरे दिन वे लाठी जाएंगे. इसके अलावा 1.30 बजे वे गोपालनाथ जी मंदिर जाएंगे और 2.30 बजे बोताड़ पहुंचेंगे. शाम 4.50 बजे राहुल बल्लभीगढ़ जाएंगे जबकी 6 बजे वे भावनगर में रैली करेंगे. गुजरात चुनाव में जीत के लिए सभी दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. ये चुनाव दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को होने हैं जबकि 18 दिसंबर को नतीजे आने हैं.

राहुल की ताजपोशी से पहले कांग्रेस में बगावत, शहजाद पूनावाला ने लगाया परिवारवाद का आरोप

सोमनाथ मंदिर के गैर हिंदू रजिस्टर में नाम दर्ज होने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए राहुल गांधी

Tags

Advertisement