Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Road show Lucknow BJP reaction: प्रियंका गांधी कांग्रेस की पूर्वी उत्तर प्रदेश की महासचिव बनने के बाद सोमवार को अपना पहला रोड शो कर रही हैं. इस रोड शो से पहले ही लखनऊ में प्रियंका और कांग्रेस के लिए पोस्टर लगे हैं. वहीं भाजपा ने प्रियंका गांधी के रोड शो को केवल शोर मचाना कहा है और प्रियंका गांधी को जोकर बताया है.
लखनऊ. कांग्रेस ने हाल ही में पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान प्रियंका गांधी के हाथों में सौंपी हैं. महासचिव बनने के बाद प्रिंयका गांधी सोमवार को अपना पहला रोड शो कर रही हैं. 15 किलोमीटर लंबे इस रोड शो की तैयारियां कांग्रेस ने पूरी तरह कर ली है. इस रोड शो के लिए पूरा लखनऊ पोस्टर से सजा है. कहीं प्रियंका गांधी का पोस्टर के जरिए स्वागत किया जा रहा है तो कहीं उन्हें मां दुर्गा का रूप बताया जा रहा है. प्रियंका गांधी भी अपने रोड सो के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वो सुबह ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पास पहुंच गईं जिसके बाद दोनों लखनऊ के लिए रवाना हो गए. लखनऊ में प्रियंका गांधी का रोड शो लगभग 12 बजे शुरू होगा. इसके बाद 4 बजे वो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगीं. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने इस रोड शो पर भी जमकर निशाना साधा है.
बीजेपी नेता और मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रियंका गांधी के रोड शो पर निशाना साधा. उन्होंने प्रियंका गांधी को जोकर बताया है और साथ ही प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कांग्रेस के रोड शो और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘कांग्रेस के PR (Priyanka-Rahul) का CR (Credibility Report) दागी. सामंती सियासत की सहमी विरासत के नए सियासी सर्कस में जोकर के एंट्री का इन्तजार.’
कांग्रेस के PR (Priyanka-Rahul )का CR (credibility Report)दाग़ी ।सामंती सियासत की सहमी विरासत के नये सियासी सर्कस में जोकर के इन्टरी का इन्तज़ार ……
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) February 11, 2019
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस रोड शो पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा, ‘ये लोग (कांघ्रेस) इसे रोड शो बता रही है लेकिन भाजपा इसे चोर मचाए शोर की तरह देख रही है. गांधी-वाड्रा परिवार जमानत पर बाहर है. वो लोग रोड शो नहीं बल्कि चोर शो आयोजित कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश के लोग, खासतौर पर लखनऊ को उनके भ्रष्ट चेहरे देखने को मिलेंगे जिन्होंने इस देश से 12 लाख करोड़ लूटे हैं.’
UP Min SN Singh: They're calling this road show but BJP sees this as 'Chor machaye shor'. Gandhi-Vardra family is out on bail. They can't hold road show but a 'Chor show'. Ppl of UP,especially Lucknow,will come to see corrupt faces of those who looted Rs 12 Lakh Cr of this nation pic.twitter.com/4GBYjNJ6eD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 11, 2019