Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Posters: हटवाए गए कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर

Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Posters: 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्वी यूपी की महासचिव प्रियंका गांधी के पोस्टर लगाए गए थे, जिन्हें एनडीएमसी ने हटा दिया है. इस पोस्टर पर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी थे.

Advertisement
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Posters: हटवाए गए कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर

Aanchal Pandey

  • February 6, 2019 9:34 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा 2019 चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पोस्टर कांग्रेस मुख्यालय के बाहर नजर आए, जिन्हें बुधवार को हटा दिया गया. इस पोस्टर में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी थे. पोस्टर में लिखा था- कट्टर सोच नहीं, युवा सोच, जन-जन की है, यही पुकार, राहुल जी-प्रियंका जी अब की बार. इस पर कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने कहा, नरेंद्र मोदी गंदी राजनीति खेल रहे हैं. पिछली रात ये पोस्टर लगवाए गए थे, अब उन्हें हटा दिया गया है. 

बता दें कि बुधवार को वाड्रा पेट्रोलियम डील मामले में वाड्रा ईडी के सामने पेश होंगे. पोस्टर प्रियंका गांधी के भारत लौटने के एक दिन बाद लगाए गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को उन्होंने लोकसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया और राहुल गांधी व अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं संग बैठक की.

https://www.youtube.com/watch?v=SeeLGSTxv_M

मीडिया से बातचीत में यूपी के एक कांग्रेस नेता ने बताया कि बैठक के दौरान राज्य के कई पार्टी नेताओं को फोन कर पूछा गया कि चुनावों से पहले विकास कार्यों की क्या स्थिति है. इसके अलावा प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के आवास पर अन्य पार्टी नेताओं से पूर्वी यूपी के लिए रणनीति पर चर्चा की. मंगलवार को उन्हें पार्टी हेडक्वॉटर्स में राहुल गांधी के ऑफिस के बराबर में कमरा दिया गया. मंगलवार को राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि प्रियंका गांधी सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश तक ही सीमित नहीं रहेंगी. उन्हें राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी भी दी जाएगी. 23 जनवरी को प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव बनाया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो वह रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.

Robert Vadra in ED Investigation: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश होंगे रॉबर्ट वाड्रा, 16 फरवरी तक कोर्ट ने मंजूर की अंतरिम जमानत

Priyanka Gandhi Friend Ashish: कौन है आशीष जिससे मिलने के बाद ही कांग्रेस की बैठक में पहुंचीं प्रियंका गांधी?

 

Tags

Advertisement