Congress Ajay Rai Varanasi Interview: लोकसभा चुनाव 2019 के माहौल में उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से राहुल गांधी की कांग्रेस से उम्मीदवार अजय राय ने बीजेपी प्रत्याशी पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव न लड़ने पर भी बातचीत की.
वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने इनखबर से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री साल 2014 एक बंद पिटारे में गुजरात मॉडल लेकर आए थे, उस दौरान पीएम मोदी ने 2 करोड़ नौकरी और 15 लाख रुपए देने की बात कही थी. अजय राय ने आगे कहा कि अब वो पिटारा खुल गया है और जनता जान चुकी है कि न उन्हें नौकरी मिली और न ही 15 लाख. बनारस को स्मार्ट सिटी तक भी नहीं बना सके. उत्तर प्रदेश सरकार में पांच बार विधायक रहे अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस से लगाव नहीं है. वे यहां के गांव को नहीं समझ पाएंगे, गंगा पुर को नहीं समझ पाएंगे.
अजय राय से जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव न लड़ने पर सवाल करते हुए पूछा गया कि प्रियंका गांधी ने रायबरेली में खुद ही पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी तो तो कांग्रेस उम्मीदवार ने जवाब देते हुए कहा कि बनारस, प्रयागराज यूपी और राजस्थान के काफी कार्यकर्ताओं ने प्रियंका के वाराणसी से चुनाव लड़ने की मांग की थी. इसी दौरान प्रियंका गांधी से रायबरेली में भी कार्यकर्ताओं ने वाराणसी से चुनाव के लिए कहा तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कार्यकर्ता से कहा था कि क्या उन्हें प्रधानमंत्री के खिलाफ वहां से चुनाव लड़ना चाहिए.
अजय राय ने कांग्रेस पार्टी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि 2019 के लिए पार्टी के पास नीति और नेता(राहुल गांधी) दोनों बहुत मजबूत हैं. अजय राय ने कहा कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस पार्टी ने देश को पूरे दुनिया में चरम पर पहुंचाया, चाहे वो साइंस हो, रेल हो, जहाज हो या कारोबार हो, कांग्रेस पार्टी ने हर मुद्दे पर देश को आगे बढ़ाया है.
वहीं वाराणसी से चुनाव जीतने को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने कहा कि वाराणसी से हर गांव और मोहल्ले से कांग्रेस पार्टी जुड़ी है. अजय राय ने कहा कि वे अपनी जनता और क्षेत्र के लोगों से झूठे वादें नहीं करेंगे. हमारा और उनका दिल का रिश्ता है जो भाई का भाई से रिश्ता होता है. अगर हमारे भाई को दर्द होगा तो अजय राय उसकी सहायता के लिए हर समय मौजूद रहेंगे.