नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील मामले को लेकर सरकार और नरेंद्र मोदी पर रोजाना सीधा निशाना साध रहे हैं. आज राहुल गांधी ने संसद भवन के बाहर एक प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफेल चर्चा से भाग रहे हैं. राहुल गांधी ने मीडिया के सामने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफेल मुद्दे पर चर्चा करने से भाग रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अभी तक हमारे सवालों का जवाब भी नहीं दिया गया है. सरकार को बताना चाहिए कि आखिर राफेल के दाम किसने तय किए.’
राहुल गांधी ने राफेल डील से अनिल अंबानी के जुड़े होने का दावा करते हुए कहा, ‘सरकार ने 30,000 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट अनिल अंबानी की कंपनी को दिया. ऐसा क्यों किया गया?’ इसके बाद राहुल गांधी ने राफेल डील पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘एयरफोर्स ने 126 राफेल विमान की मांग की, लेकिन केवल 36 विमान ही खरीदे गए. इसके लिए सरकार ने पहले वायुसेना से इजाजत मांगी थी?’ राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर उन्हें गाली देने के आरोप लगाते हुए कहा, ‘वित्त मंत्री अरुण जेटली को मुझे गाली देना बंद कर देना चाहिए और राफेल पर हमारे सवालों के जवाब देना चाहिए.’
उन्होंने लोकसभा चुनाव के बारे में कहा, ‘यदि 2019 में हमारी सरकार आई तो राफेल मामले की क्रिमिनल जांच करवाई जाएगी.’ अपनी इस प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ सवाल पूछे. उन्होंने सवाल कि, ‘ पहला सवाल- हवाई जहाज के दाम को 526 करोड़ से 1600 करोड़ किसने किया? दूसरा सवाल- एयरफोर्स को 126 हवाई जहाज चाहिए थे, लेकिन सिर्फ 36 हवाई जहाज ही क्यों लिए गए? तीसरा सवाल- अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट किसने दिलवाया? ओलांद ने कहा था कि ये कॉन्ट्रैक्ट पीएम मोदी ने ही अनिल अंबानी को दिलवाया है. चौथा सवाल- क्या नई डील में एयरफोर्स से सलाह ली गई थी?’ बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चार सवाल पूछे थे जिनके जवाब वो मांग रहे हैं. इसके अलावा राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राम मंदिर विवाद पर कहा कि ये मामला अभी कोर्ट में है. कोर्ट के फैसले का इंतजार करें.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…